
करंट लगने से मासूम की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यू अशोक नगर स्थित दल्लूपुरा गांव में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट पर करंट लगने से अनुराग (5) की मौत हो गई। परिवार ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने भूतल पर प्वाइंट बनाया हुआ है जहां खुले तारों का जाल फैला रहता है। कई बार मकान मालिक से तारों को ठीक करने के लिए कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी मकान मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Comments are closed.