
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सदर थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात मोटर बाइक को पांचना बांध के पास सेंगरपुरा रोड पर एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार राहुल पुत्र मुखराज गुर्जर निवासी पीपलपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक राहुल कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
मृतक का शुक्रवार को ही जन्मदिन था। मृतक जन्मदिन मनाने के बाद दोस्तों को गुडला बस स्टैंड छोड़ कर गांव जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल में एकत्रित हो गए। शांति और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी हॉस्पिटल तैनात रहे।

Comments are closed.