Dausa News: Gayatri Family Sent 451 Bags Of Wheat To Haridwar, Bhandara Runs Continuously For The Needy – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा जिले के महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित अनाज मंडी में गायत्री परिवार दौसा के द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे के लिए 451 कट्टे गेहूं से भरे ट्रक को शांतिकुंज प्रतिनिधियों के तत्वावधान में हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।
शांतिकुंज प्रतिनिधि बल्लूराम प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे भोजन व्यवस्था के साथ प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण करने हेतु गायत्री परिवार दौसा से जुड़े साधकों द्वारा शांतिकुंज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में महुवा अनाज मंडी से गणमान्य नागरिकों और शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े साधकों की उपस्थिति में अनाज से भरा ट्रक हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।

Comments are closed.