Firing In Narnaul, Four People Riding Fortuner Opened Fire At Sirohi-bahali Toll, Two Employees Were Hit – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर पुलिस पहुंची
– फोटो : संवाद
हरियाणा बदमाशों का आतंक जारी है। बदमाश सरेआम गोली चला रहे हैं और हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। इस कड़ी में नारनौल के सिरोही-बहाली टोली पर फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में दो टोल कर्मियों को गोली लग गई। जिनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Comments are closed.