Vigilance Arrested Insurance Agent For Taking Bribe Rs 12 000 In Abohar – Amar Ujala Hindi News Live

विजिलेंस की हिरासत में आरोपी बीमा एजेंट।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के अबोहर में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक बीमा कंपनी के कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने मंगलवार दोपहर बाद अबोहर स्थित एसबीआई बैंक के पास एक व्यक्ति से हजारों रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी के अनुसार उक्त बीमा कर्मचारी ने गांव बहाव के एक किसान की मृत गाय के बदले में उसको बीमा की राशि दिलवानी थी, जिसके बदले में वह रिश्वत मांग रहा था लेकिन किसान यूनियन के ध्यान में मामला लाए जाने पर उन्होंने विजिलेंस को सूचित किया जिसके बाद बीमा कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
गांव बहाव के किसान सुखपाल सिंह की कुछ समय पहले गाय मर गई थी, जिसका बीमा दिलवाने के लिए उक्त बीमा कर्मचारी सुनील कुमार निवासी अबोहर ने सुखपाल सिंह को इसके बदले में रिश्वत के तौर पर 15 हजार रुपये मांगे थे। सुखपाल सिंह 12 हजार रुपये देने पर राजी हो गया। उसने 2 हजार रुपये गूगल पे किए और 10 हजार कैश देने के लिए वह मंगलवार को आया था।
सुखपाल सिंह ने उक्त बीमा कर्मचारी द्वारा रिश्वत में मांगने की सूचना भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के पदाधिकारी जगजीत सिंह व अन्य को दी, जिन्होंने इस बारे में विजिलेंस टीम को सूचित किया। योजनाबद्ध तरीके से सुखपाल सिंह 10 हजार रुपये नगद अबोहर के एसबीआई बैंक के बाहर देने पहुंचा क्योंकि उक्त बीमा कर्मचारी ने यह रिश्वत उससे बैंक में स्टांप लगा कर देने के बदले ही मांगी थी। जैसे ही सुनील कुमार किसान सुखपाल से रिश्वत के पैसे लेने बाहर आया तो फाजिल्का से आई विजिलेंस विभाग की टीम ने सुनील कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया।

Comments are closed.