Sirohi News: Tomorrow Is The Last Day For Withdrawal Of Nomination In Agrawal Samaj Officer Election – Amar Ujala Hindi News Live

चुनाव को लेकर बैठक करते पदाधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबूरोड में आगामी 28 जुलाई को होने वाले अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे समाज में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। कल शनिवार को शाम 4 से 6 बजे तक नाम वापसी का समय है, इसके बाद चुनाव मुकाबले में रहने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी भगवन अग्रवाल के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नेमीचंद अग्रवाल और सुकेश कुमार गोयल ने अपने नामांकन जमा करवाए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए मुरारीलाल अग्रवाल एवं रमण बंसल, कोषाध्यक्ष पद पर विनय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल के साथ वर्तमान कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने नामांकन जमा करवाए है। महामंत्री, मंत्री एवं ऑडिटर पद पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना जताई जा रही है।
अग्रवाल समाज के उपरोक्त चुनाव के लिए समाज की आम सभा के द्वारा नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भगवान अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी चुनाव समिति के लिए मनोनीत सदस्य मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, आशीष गर्ग, नरेश मंगल, विक्रम अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, किरीट अग्रवाल व अन्य ने मौके पर उपस्थित रहकर चुनाव संबंधी कार्य एवं व्यवस्थाओं का संचालन एवं सहयोग किया।

Comments are closed.