Video : Moradabad Filled With Shiva On First Monday Sawan, Shiva Temples Were Echoing With Chants Bam-bam Bhole – Amar Ujala Hindi News Live
मुरादाबाद में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगीं रहीं। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही कांवड़ियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर में तड़के ही श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई थीं। बेलपत्र, फल-फूल भोलेनाथ को अर्पित किए। कावंड़ियों ने भी गंगाजल से जलाभिषेक कर सुख-सौहार्द की प्रार्थना की।

Comments are closed.