Bihar News: Dead Body Of Woman Found In Suspicious Condition In Gaya, Shopkeeper In Custody; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :दवा दुकानदार के कमरे में मिली महिला की लाश, परिजन बोले

गया पुलिस जांच में जुटी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद दवा खिलाकर हत्या की गई है। परिजनों ने दवा दुकानदार पर आरोप लगाया। आरोपी दुकानदार के घर के कमरे में बेड पर महिला की लाश नग्न हालत में पड़ी थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
आरोपी दवा दुकानदार पर पुलिस हिरासत में
सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हालात में एक महिला की लाश मिली है। आरोपी दवा दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की उम्र 45 वर्ष थी। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है….

Comments are closed.