Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Himachal: 320 Boxes Of Liquor Seized From Truck, Threatened Police With Gun, Attacked Worker With A Darat - Amar Ujala Hindi News Live रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ मैच में उतरते ही रच दिया नया कीर्तिमान, किसी को पता भी नहीं चला 'ग्राउंड जीरो' में दिखेगी BSF के वीरों की अनसुनी कहानी, नए अवतार में छाएंगे इमरान हाशमी, इस दिन होगी रिलीज एंटी डंपिंग ड्यूटी को कितना समझते हैं आप? भारत ने 5 चीनी आयातों पर लगाया है ये शुल्क दिल्ली-NCR से आसानी से वैष्णो देवी जा सकेंगे भक्त, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ान Kunal Kamra vs Shiv Sena: Joke on Eknath Shinde triggers major row; venue vandalised, FIR filed | India News Bihar News: People Angry With The Murder In Siwan Created A Ruckus; Blocked Road: Bihar Police Investigation - Amar Ujala Hindi News Live Big Accident In Dehradun Truck Hits Car At Lachhiwala Toll Plaza - Amar Ujala Hindi News Live Indore News: मार्च के अंत में भीषण गर्मी का अलर्ट, जानिए कबसे चलेगी लू Rajasthan Assembly: Final Day Of Budget Session, Focus On Coaching Center Bill, Conversion Bill Remains Stuck - Amar Ujala Hindi News Live

ओलंपिक 2024 में भारत ने जीता पहला मेडल, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जीता दूसरा टी20 मैच, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें


Sports Top 10 News- India TV Hindi

Image Source : AP / PTI
Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत के लिए पहला मेडल जीता है। ओलंपिक के दूसरे दिन ही मेडल जीतना भारत के लिए काफी अच्छे संकेत हैं। भारत को इस बार और भी मेडल की उम्मीद है। दूसरी ओर बात करें क्रिकेट के बारे में तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ श्रीलंका की महिला टीम ने पहली बार एशिया कप के खिताब को जीता। वहीं भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने श्रीलंका खिलाफ खेली जा टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच को जीत लिया है। तीसरा मैच अब 30 जुलाई को खेला जाएगा। ऐसे में आइए खेल जगत की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है। शूटिंग में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। फाइनल राउंड में वह तीसरे नंबर पर रही। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल राउंड में 221.7 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

जीत के बाद मनु भाकर ने कही ये बात

ओलंपिक में बॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा कि मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी हुई है। मैं देश के लिए मेडल जीत पाई। आने वाले समय में हम शूटिंग और दूसरे इवेंट में मेडल जीतेंगे। जब आप पोडियम पर जाते हो और मेडल लेते हो, तब आपको समझ आता है, जो भी संघर्ष और समस्याएं हुई थीं। उनसे पार पाते हुए आप यहां तक पहुंचे हैं और फिर आप सब भूल जाते हो। मैं पहले तो बहुत ही ज्यादा नर्वस थी। पूरे मैच में कोई स्कोर बोर्ड या अनाउंसमेंट नहीं सुनी। मै पूरा ध्यान काम पर लगाने की कोशिश कर रही थी। मैं  वही सोच रही थी कि अर्जुन कर्म पर ध्यान दो फल की चिंता मत करो। जब अनाउंस किया कि ब्रॉन्ज मेडल, तब मुझे पता चला कि मैंने क्या जीता है।

कैसा रहा भारत के लिए ओलंपिक का दूसरा दिन

ओलंपिक के दूसरे दिन भारत ने कई इवेंट में भाग लिया। जहां शूटिंग में मेडल के अलावा अन्य कुछ खेलों में भारतीय एथलीटों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत की ओर से बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने मालदीव के खिलाफ अपने पहले मैच को जीता। इसके अलावा एचएल प्रणय ने भी जर्मनी के खिलाफ अपने मुकाबले को जीता। रोइंग में बलराज ने जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। बॉक्सिंग में निखत जरीन ने अपने पहले मैच में 5-0 से जीत हासिल की है। शूटिंग के लिए दिन काफी शानदार रहा। मनु भाकर के मेडल के अलावा रमिता जिंदल और भभूता अर्जुन ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

इन खेलों में हाथ लगी निराशा

भारत को ओलंपिक के दूसरे दिन कुछ खेलों में निराशा हाथ लगी है। उन खेलों में स्विमिंग का नाम शामिल है। स्विमिंग में श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु अपने-अपने इवेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। जिसके कारण स्विमिंग में भारत का सफर ओलंपिक में खत्म हो गया। यही हाल टेनिस और आर्चरी में भी रहा। जहां भारतीय एथलीटों को हार का सामना करना पड़ा। टेबल टेनिस में हरमीत देसाई भी 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है।

फाइनल में पहुंचे बाबुता और रमिता

पुरुष के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अर्जुन बाबुता ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मेडल इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं अर्जुन के अलावा भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल ने भी महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। अर्जुन की बात की जाए तो उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में 630.1 का स्कोर करने के साथ 7वें स्थान पर खत्म किया। वहीं रमिता जिंदल ने क्वालिफिकेशन राउंड में 5वें नंबर पर रहीं।

पेरिस ओलंपिक में बलराज का कमाल

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र नाविक बलराज पंवार ने रोइंग इवेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 27 जुलाई को रोइंग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया। जहां वह अपने हीट में चौथे स्थान पर रहे। क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए उन्हें टॉप 3 में फिनिश करना था। इसके बाद वह रेपचेज के जरिए अगले राउंड में क्वालीफाई कर सकते थे और 28 जुलाई, रेपचेज में दूसरे स्थान पर रहने के कारण, वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। बलराज पंवार ने रेपेचेज राउंड में 7:12.41 सेकेंड का समय लेकर अपना लैप पूरा किया।

भारत ने श्रीलंका को हराया

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट दिया। लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत में ही बारिश आ गई और टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता।

श्रीलंका की महिला टीम ने जीता एशिया कप

श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी अटापट्टू की कप्तानी में भारत के खिलाफ महिला टी20 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले को एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद स्मृति मंधाना की 60 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की महिला टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और उनकी तरफ से चमारी अटापट्टू और हर्षिता समराविक्रमा ने अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को मैच जीता दिया।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 82 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने बिना कोई गंवाए हासिल किया जिसमें स्टोक्स जो इस पारी में ओपनिंग में उतरे उनके बल्ले से सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी देखने को मिली। इंग्लैंड ने इसी के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में भी कामयाबी हासिल की।

WTC अंक तालिका में इंग्लैंड को फायदा

इंग्लैंड की टीम ने एजबेस्टन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस सीरीज को 3-0 से जीतने में कामयाबी हासिल की। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के शुरू होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर थी लेकिन अब सीरीज खत्म होने के बाद वह सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है।





Source link

1290890cookie-checkओलंपिक 2024 में भारत ने जीता पहला मेडल, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जीता दूसरा टी20 मैच, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
Artical

Comments are closed.

Himachal: 320 Boxes Of Liquor Seized From Truck, Threatened Police With Gun, Attacked Worker With A Darat – Amar Ujala Hindi News Live     |     रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ मैच में उतरते ही रच दिया नया कीर्तिमान, किसी को पता भी नहीं चला     |     ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखेगी BSF के वीरों की अनसुनी कहानी, नए अवतार में छाएंगे इमरान हाशमी, इस दिन होगी रिलीज     |     एंटी डंपिंग ड्यूटी को कितना समझते हैं आप? भारत ने 5 चीनी आयातों पर लगाया है ये शुल्क     |     दिल्ली-NCR से आसानी से वैष्णो देवी जा सकेंगे भक्त, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ान     |     Kunal Kamra vs Shiv Sena: Joke on Eknath Shinde triggers major row; venue vandalised, FIR filed | India News     |     Bihar News: People Angry With The Murder In Siwan Created A Ruckus; Blocked Road: Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live     |     Big Accident In Dehradun Truck Hits Car At Lachhiwala Toll Plaza – Amar Ujala Hindi News Live     |     Indore News: मार्च के अंत में भीषण गर्मी का अलर्ट, जानिए कबसे चलेगी लू     |     Rajasthan Assembly: Final Day Of Budget Session, Focus On Coaching Center Bill, Conversion Bill Remains Stuck – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088