Video : Labourers From Up And Brutally Murdered A Nurse In Rudrapur Ssp Revealed The Case – Amar Ujala Hindi News Live
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 14 Aug 2024 04:59 PM IST
रुद्रपुर में नर्स की हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। नर्स का कंकाल बीते दिनों यूपी की सीमा पर मिला था। पुलिस ने आरोपी को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसके मोबाइल और तीन हजार रुपए लूटे थे। आरोपी ने नर्स का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था।

Comments are closed.