Tonk In Independent India Funeral Procession Passed Through Road Filled With Two Feet Of Water Watch Video – Rajasthan News
टोंक जिले में दूनी तहसील क्षेत्र की कनवाड़ा ग्राम पंचायत के लुहारी का झोपड़ा में श्मशान तक रास्ता पक्का नहीं होने से बुधवार को एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए काफी परेशान होना पड़ा। दो किलोमीटर के कच्चे रास्ते को पार करने में चार घंटे लग गए। ये ही नहीं बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ियां भरकर लोग श्मशान स्थल तक ले जा रहे थे, वह भी रास्ते में पानी भरा होने से दो फ़ीट जमीन में धंस गया। फिर उसे निकालने के लिए दूसरा ट्रैक्टर लाए, वह भी पानी में दो फ़ीट धंस गया। फिर तीसरा ट्रैक्टर लाए और लोग भी निकालने में जुटे। करीब दो घंटे की मशक्क्त के बाद बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टरों को बाहर निकाला। फिर दोपहर करीब डेढ़ बजे अंतिम संस्कार किया।

Comments are closed.