Two Gas Cylinders Stolen From The Canteen Of Government School In Gurdaspur – Amar Ujala Hindi News Live

गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में चोरी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के गुरदासपुर में चोरों ने सरकारी स्कूल को अपना निशाना बनाया। चोर स्कूल की कैंटीन से दो गैस सिलेंडर चोरी कर फरार हो गए। थाना दोरांगला पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पहचान भी कर ली है। जांच में पता चला कि चोरी की घटना को राजा, शुभम, जतिंदर उर्फ जोबन और सुखमन ने अंजाम दिया है। फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सरकारी एलएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोरांगला के प्रिंसिपल राज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दर्शन कुमार स्कूल में चौकीदार है। वही स्कूल की कैंटीन का काम भी करता है। 17 अगस्त को दर्शन सिंह स्कूल से छुट्टी होने के बाद कैंटीन को ताला लगाकर बाजार गया था। शाम करीब छह बजे स्कूल लौटा आया तो देखा कि कैंटीन के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कंटीन में पड़े दो गैस सिलेंडर गायब थे। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
दुकान से चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
इधर गुरदासपुर में दुकान से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को थाना पुरानाशाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार उर्फ भुंडी निवासी कृष्णा नगर (पुरानाशाला) के तौर पर हुई है। नरपिंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी करवाल ने बताया कि वह अपने गांव में सतगुरु खेती स्टोर की दुकान करता है। दुकान के ऊपर उसका घर है। 13 अगस्त को वह दोपहर करीब ढाई बजे दुकान का शट्टर नीचे कर घर पर खाने गया था। वापस दुकान लौटा तो देखा कि किसी ने दुकान का शट्टर उठाकर दुकान के गले का लॉक तोड़कर करीब छह हजार रुपये चोरी कर लिए।

Comments are closed.