krishna janmashtami 2024 wishes quotes whatsapp and facebook status messages to share on gokulashtami in hindi कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश, बाल गोपाल का मिलेगा आशीर्वाद, रिलेशनशिप टिप्स
देश भर में श्रीकृष्ण भक्त जन्माष्टमी का उत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन कान्हा के भक्त व्रत रखने के साथ जन्माष्टमी की झांकियां भी सजाते हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी पर्व की बधाई और बाल गोपाल का आशीष अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो भेजें ये शुभकामना संदेश।
1-कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी 2024 की ढेरों बधाईयां…
2-जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
3-कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
4-वो है प्यारा, वो है दुलारा,
वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,
वो है सबका प्यारा नन्द लाला।
5-देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें आपको खुशियां सारी…
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
6-नन्द के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
शुभ जन्माष्टमी।
7-माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
लो आ गया जन्माष्टमी का त्योहार।
8-माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
9-जो है अलबेला मध नैनो वाला,
जिसकी दीवानी बृज की हर बाला,
वो कृष्णा है।
10-श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवाय,
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा…
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Comments are closed.