Video : Dev Dance Became The Center Of Attraction In The Outer Seraj Dehuri Fair Of Kullu – Amar Ujala Hindi News Live
जिला कुल्लू के बाह्य सराज देहुरी मेले में देव नृत्य आकर्षक का केंद्र बना है। 11 दिवसीय मेले में देवता खुडीजल, टकरासी नाग, चपलांदू नाग और खोडू देवता भाग ले रहे है। मेले में तीन बार देव नृत्य हो रहा है। कारदार शेर सिंह ने कहा कि रविवार को छोटी जाच मनाई गई। इस बार मेले में बंजार, कुल्लू, छतरी और करसोग से भारी संख्या में लोग पहुंचे है।

Comments are closed.