
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिलहाल एक्शन मोड में है. प्रत्याशियों के नाम और चुनावी जीत से जुड़ी रणनीति के लिए वह बैठकों पर बैठकें कर रही है. गुरुवार को भी इसी कड़ी में पार्टी की अहम बैठक हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। शुक्रवार को भाजपा पहली सूची जारी सकती है। बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई है। सूत्रों ने बताया सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव हारे कुछ उम्मीदवारों पर भी भाजपा फिर से दांव लगा सकती है।

Comments are closed.