Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस

Cm Yogi Visit: Inaugurate Projects Worth Rs 401 Crore In Moradabad, Hand Over Appointment Letters Youth – Amar Ujala Hindi News Live


CM Yogi Visit: inaugurate projects worth Rs 401 crore in Moradabad, hand over appointment letters youth

मुरादाबाद के पुलिस अकादमी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे। वह हेलीपैड से सीधे पुलिस अकादमी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। सीएम को दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है। 

Trending Videos

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 74 डिप्टी एसपी पास आउट होंगे। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं।

प्रशिक्षण के दौरान अंत: कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। इनमें सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी आकांक्षा पांडेय, बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे।  इस कार्यक्रम के बाद सीएम मुरादाबाद में जिले की 401 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

इसके साथ ही रोजगार मेले में शामिल होंगे, जहां पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सीएम लगभग साढ़े चार घंटे का समय शहर में बिताएंगे। सीएम भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारी फोर्स की गई तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर में डेढ़ हजार पुलिस फोर्स के अलावा ढाई कंपनी पीएसी तैनात की गई है। डीआईजी मुनिराज जी ने भी जिले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने रविवार की रात आर्यभट्ट इंटर नेशनल स्कूल में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और 2.5 कंपनी पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

स्कूल की छतों पर भी जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने रात में सुरक्षा का पूर्वाभ्यास भी किया ताकि कोई असावधानी न हो।

छह घंटे शहर में नहीं आएंगी रोडवेज बसें

योगी के मुरादाबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। सोमवार को शहर में सुबह आठ बजे से दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक तक रोडवेज की बसें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।

इसके लिए शहर से बाहर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक मुरादाबाद से बरेली और रामपुर जाने वाली बसों का संचालन, रामपुर दोराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इन बसों का संभल कट बिलारी मार्ग के अंडरपास होते हुए पंडित नगला हनुमान मूर्ति होते हुए संचालन किया जाएगा। इसी तरह रोडवेज बस अड्डे से बिजनौर की ओर जाने वाली बसों का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रेलवे स्टेशन, पीलीकोठी, पीएसी तिराहा, अगवानपुर मार्ग से नहीं जाएंगी। 

इन बसों का संचालन शेरुआ चौराहा, टीएमयू पाकबड़ा होते हुए संभल कट, पंडित नगला, हनुमान मूर्ति होते हुए होगा। यातायात पुलिस की ओर से परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संबंध में पहले ही पत्र भेजा गया था।



Source link

1431440cookie-checkCm Yogi Visit: Inaugurate Projects Worth Rs 401 Crore In Moradabad, Hand Over Appointment Letters Youth – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

हरे निशान पर ट्रेड कर रहा मार्केट, IT शेयरों में आया उछाल, फार्मा स्टॉक्स गिरे     |     Samastipur: Shopkeeper Beaten With Stick On Charges Of Molestation Video Surfaced Fir Registered On 7 People – Amar Ujala Hindi News Live     |     Case Filed Against Retired Inspector Who Spent More Than His Income Vigilance Filed Fir Started Investigation – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Bjp New President Election Process May Start Soon – Amar Ujala Hindi News Live     |     Delhi News: बिना अनुमति राहुल गांधी के कैंपस आने पर एबीवीपी ने जताई आपत्ति     |     Painter Became A Doctor After Doing Mbbs Course In The Name Of Friend – Jabalpur News     |     Sawai Madhopur Cheating Video Goes Viral On Social Media, Creates Commotion In Education Department – Amar Ujala Hindi News Live     |     टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने भी ठोक दिया दावा, टेंशन में आए सेलेक्टर्स     |     ₹40 प्रति शेयर GMP वाले इस आईपीओ का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल! ऑनलाइन स्टेटस ऐसे करें चेक     |     Patna Dowry Case Fake Doctor Marriage Wife Seeks Justice – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088