
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर जिले की मंडी थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री के पाक रिश्ते को पिता द्वारा दागदार बनाए जाने का मामला सामने आया है। पिता के कुकर्म का राज उस वक्त खुला, जब पीड़ित नाबालिग जिला अस्पताल में उपचार कराने आई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
जिले में पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय पीड़िता अपनी मां और पिता के साथ जिला अस्पताल उपचार कराने आई थी। बताया जाता है, जांच के दौरान लेडी डॉक्टर ने उसे गर्भवती पाया तो उससे पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि उसके अब्बू ने उसके साथ एक से अधिक बार दुष्कर्म किया और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला चिकित्सक ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। साथ ही हॉस्पिटल स्थित पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिसकर्मी ने आरोपी पिता को दबोचते हुए मंडी पुलिस को जानकारी दी। मंडी पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई है। वहीं, पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया है।

Comments are closed.