गगल एयरपोर्ट: सरकार ने भूमि अर्जन, पुनर्वासन के लिए दी मंजूरी; ये गांव आएंगे एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में हिमाचल प्रदेश By On Sep 8, 2024 सरकार से गगल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू करने को अनुमति मिल गई है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में यह आखिरी नोटिस होगा। अब 9 सितंबर से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। Source link यह भी पढ़ें सीए इंटर व फाइनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी Oct 25, 2022 फैंस के लिए खुशखबरी, ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की… Apr 10, 2025 Like0 Dislike0 14697400cookie-checkगगल एयरपोर्ट: सरकार ने भूमि अर्जन, पुनर्वासन के लिए दी मंजूरी; ये गांव आएंगे एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद मेंyes
Comments are closed.