Panipat: Five Years Ago The Wealth Of Vij Couple Was Rs 48 Crore, Now It Has Crossed Rs 72.29 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

प्रमोद विज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पानीपत शहरी विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर विधायक रहे प्रमोद विज ने अपनी धर्मपत्नी नीरू विज के साथ मंगलवार को नामांकन भर दिया है। खास बात ये है विज दंपती ने अपने चल और अचल संपत्ति का ब्योरा भी सरकार को नामांकन के जरिए दिया है। इसमें विज दंपती की संपत्ति पिछले पांच साल में 50 प्रतिशत बढ़ी है।
पांच साल पहले विज दंपती की संपत्ति करीब 48 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर करीब 72.29 करोड़ रुपये हो चुकी है। यानी करीब 24.29 करोड़ रुपये बढ़े हैं जो पांच साल पहले इनकी कुल चल अचल संपत्ति के 50 प्रतिशत होते हैं।
चल संपत्ति
प्रमोद विज के पास कुल चल संपत्ति करीब 32.56 करोड़ रुपये है। इसमें नकदी, बैंक बैलेंस, सोना चांदी, कार आदि शामिल हैं। यह पांच साल पहले 18.75 करोड़ रुपये होती थी। यानी इन पांच साल में विज की नकदी और बैंक खाते इत्यादि में करीब 13.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। जबकि विज की धर्म पत्नी नीरू विज की कुल चल संपत्ति करीब 20.63 करोड़ रुपये दिखाई गई है, जबकि पांच साल पहले उनकी ये संपत्ति 12.46 करोड़ रुपये हुआ करती थी। यानी इनकी संपत्ति में भी करीब 8.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
अचल संपत्ति
विज दंपती की पांच साल पहले संपत्ति करीब 15.68 करोड़ थी जो अब बढ़कर 19 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। इसमें प्रमोद विज की अचल संपत्ति करीब 17.43 करोड़ हो चुकी है। इनकी पत्नी नीरू विज की संपत्ति करीब 1.67 करोड़ रुपये की है। इसमें रिहायशी मकान, फैक्टरी, फ्लैट या जमीन से संबंधित संपत्ति को जोड़ा गया है।
सोने के शौकीन है विज दंपती
विज दपंती संपत्ति के साथ सोने और हीरों के आभूषणों के शौकीन हैं। विधायक प्रमोद विज के पास पांच साल पहले 24.16 लाख का सोना था लेकिन अब उनके पास 40.39 लाख का सोना है। नीरू विज के पास पहले 54 लाख के सोने के आभूषण थे लेकिन अब नीरू विज के पास 91.42 लाख के सोने के आभूषण हैं। अगर हीरे के आभूषण की बात करें तो विज दपंती ने हीरे के खरीद नहीं की है। प्रमोद विज के पास पहले 2.16 लाख के हीरे के आभूषण थे अब भी यही हैं। वहीं नीरू विज के पास भी पहले 34.63 लाख के हीरे जड़ित आभूषण थे, आज भी उनके पास वही है। कार की बात करें तो विज के पास पांच साल पहले 15 लाख रुपये की कीमत वाली कार थी, आज भी 15 लाख कीमत वाली कार है, जबकि नीरू विज के पास पहले 16 लाख रुपये कीमत की कार थी, आज उनके पास 22 लाख कीमत वाली कार है।
नीरू विज ने प्रमोद से लिया 58 लाख का लोन
खास बात ये है कि कागजों में विधायक की पत्नी नीरू विज ने 58 लाख रुपये का लोन भी दर्शाया है जो उन्होंने अपने पति प्रमोद विज से ही लिया है। वहीं, प्रमोद विज पर भी करीब 1.59 करोड़ रुपये का लोन है जो उन्होंने बैंक से लिया है।

Comments are closed.