Various Events Will Be Organized At District, Block And Gram Panchayat Level In Sirohi – Madhya Pradesh News

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान
विस्तार
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता थीम पर जिले में 14 सितम्बर शनिवार से से 2 अक्टूबर तक जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न आयोजन होंगे। इसके लिए जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि जिलास्तर पर गतिविधियों की दैनिक माॅनिटरिंग करने के लिए जिला परिषद सिरोही के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ 14 सितम्बर को होगा। 17 सितम्बर को जिलास्तर पर स्वच्छता से संबंधित कार्यों में लगे स्वच्छता कर्मियों की पहचान और जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान के साथ एसएचएस की शुरूआत की जाएगी।
18 सितम्बर को विद्यालय के छात्रों को शामिल करते हुए स्वच्छता रैली, 19 सितम्बर को स्वच्छता संवाद, 20 सितम्बर को एक दिन एक पेड स्वच्छता के नाम, 21 सितम्बर को आंगनवाडी केन्द्र, पंचायत भवन आदि में स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर चौधरी ने बताया कि 22 सितम्बर को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर नुक्कड नाटक, 23 सितम्बर को एक दिन एक साथ लेगसी वेस्ट को खत्म कर यार, 24 सितम्बर को स्वस्थ्य और स्वच्छ प्रतियोगिता व स्वच्छता मेला, 25 सितम्बर को ताला खोलो अभियान, 26 सितम्बर को स्वच्छता रन, 27 सितम्बर को सामुहिक स्वच्छता अभियान, 30 सितम्बर को स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य केंप, 1 अक्टूबर को स्वच्छता का सतत आगाज और 2 अक्टूबर को सीटीयू स्थानों को दर्शनीय स्थलों में रूपान्तरित कर उद्घाटन करना, स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मानित करने का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा की गई गतिविधियों को मय फोटोग्राफ जिला स्तर पर भिजवाने तथा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.