Security Agencies Raid Arrested Six Accused In Firozpur Heroin And Weapons Recovered – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Sep 17, 2024 यह भी पढ़ें 55 Toll Barriers Will Be Auctioned In Himachal Pradesh From… Feb 26, 2025 देवरा के बाद गर्दा उड़ाएगी साउथ की ये फिल्म! अमिताभ-रजनीकांत… Oct 9, 2024 {“_id”:”66e6c0e5600675bed4099858″,”slug”:”security-agencies-raid-arrested-six-accused-in-firozpur-heroin-and-weapons-recovered-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: फिरोजपुर में सीआईए टीम की रेड, भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 15 Sep 2024 04:42 PM IST फिरोजपुर रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने रेड की। फिरोजपुर की गणेश कॉलोनी में एक कोठी में दबिश देकर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार सुरक्षा एजेंसियों ने फिरोजपुर की गणेश कॉलोनी में एक कोठी में दबिश देकर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन और असलहा बरामद हुआ है। फिरोजपुर की गणेश कॉलोनी में एक कोठी में छिपकर बैठे छह तस्करों को जालंधर सीआईए टीम ने काबू किया है। इनके पास से लगभग आठ किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलें बरामद हुई हैं। उक्त टीम सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ जालंधर ले गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर शहर स्थित गणेश कॉलोनी में एक कोठी किराए पर लेकर तस्कर रह रहे थे। ये कोठी किसी सरपंच की बताई जा रही है। रविवार लगभग सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस जवानों से भरी गाड़ियां गणेश कॉलोनी में पहुंची। कॉलोनी की एक कोठी को चारों तरफ से घेर लिया। कोठी में छिपकर बैठे छह तस्करों को काबू किया है। इनके पास से तकरीबन आठ किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलें बरामद की है। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर अपने साथ जालंधर ले गई है। बताया जा रहा है कि उक्त सीआईए स्टाफ ने एक तस्कर को जालंधर से काबू किया था। उसने पूछताछ दौरान बताया कि उसके बाकी के साथी फिरोजपुर शहर की गणेश कॉलोनी में एक कोठी में छिपकर बैठे हैं। पुलिस ने दबिश देकर सभी आरोपियों को काबू कर लिया है। जानकारों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने पॉश कालोनियों में किराए की कोठी लेकर रहना शुरू कर दिया है। क्योंकि पुलिस ज्यादातर स्लम बस्तियों व अतिसंवेदनशील इलाकों में छापेमारी करती है। Source link Like0 Dislike0 15260600cookie-checkSecurity Agencies Raid Arrested Six Accused In Firozpur Heroin And Weapons Recovered – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.