Himachal Pensioners Said If Pension Is Not Given On The First Date Then There Will Be Hunger Strike – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Sep 18, 2024 यह भी पढ़ें Hpbose 10th 12th Board Exam: Will Start From March 4 In… Dec 30, 2024 शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 82 हजार के करीब पहुंचा,… Aug 27, 2024 {“_id”:”66ea5f563c345880140e3f71″,”slug”:”himachal-pensioners-said-if-pension-is-not-given-on-the-first-date-then-there-will-be-hunger-strike-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: पेंशनरों की दोटूक, पहली तारीख को पेंशन नहीं दी तो होगा आमरण अनशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 18 Sep 2024 10:36 AM IST पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर महीने की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया तो पेंशनर आमरण अनशन से पीछे नहीं हटेंगे। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर महीने की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया तो पेंशनर आमरण अनशन से पीछे नहीं हटेंगे। शिमला शहरी इकाई की बैठक कालीबाड़ी हॉल में हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम ने की। बैठक में लगभग 300 पेंशनरों ने भाग लिया और समस्याओं पर चर्चा की। शहरी इकाई के महासचिव सुभाष वर्मा ने बैठक के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार के रवैये से पेंशनरों में रोष है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से लंबित पेंशन संशोधन की राशि अब तक जारी नहीं की गई है, जबकि अगला वेतन आयोग 2026 में आना है। इस बीच कई बुजुर्ग पेंशनर दिवंगत हो चुके हैं लेकिन उनकी पेंशन संबंधी समस्या का निदान आज तक नहीं पाया। वर्मा ने कहा कि पेंशन कोई दान नहीं है, यह उनकी मेहनत से अर्जित अधिकार है। पेंशनरों का इस राशि पर पूरा हक है। जिससे वह परिवार का पोषण करते हैं। बैठक में महंगाई से त्रस्त पेंशनरों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई भत्ते की तीन किस्तें अभी तक जारी नहीं की गई हैं। 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी पेंडिंग है। Source link Like0 Dislike0 15347400cookie-checkHimachal Pensioners Said If Pension Is Not Given On The First Date Then There Will Be Hunger Strike – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.