Himachal News Work Is Stopped Yet Part Of The Tunnel Collapsed Danger Looms Over Hatoun Village – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Sep 19, 2024 यह भी पढ़ें SC issues notice on guidelines for Digital KYC process for… May 17, 2024 Bihar News: Jackal’s Terror Continues In Muzaffarpur,… Sep 24, 2024 {“_id”:”66eae6cd0fdbc42fea00f9c6″,”slug”:”himachal-news-work-is-stopped-yet-part-of-the-tunnel-collapsed-danger-looms-over-hatoun-village-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: बंद पड़ा है काम, फिर भी धंस गया टनल का हिस्सा, हटौण गांव पर मंडराया खतरा; सड़क की आवाजाही हुई बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जिला मंडी में पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के डयोड गांव में निर्माणाधीन टनल के ठीक उपर एक हिस्सा अचानक धंस गया और इस कारण यहां बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है। वहीं, गांव के करीब 20 घरों पर खतरा मंडरा गया है। डिजाइन फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के डयोड गांव में बुधवार दोपहर को निर्माणाधीन टनल के ठीक उपर एक हिस्सा अचानक धंस गया और इस कारण यहां बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है। इस कारण डयोड हटौण सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है और गांव के करीब 20 घरों पर खतरा मंडरा गया है। ग्रामीणों ने जब देखा कि सड़क किनारे गड्ढा बना हुआ है तो इसे देखने के लिए जब नजदीक गए तो उनके होश उड़ गए। यह गड्ढा इतना ज्यादा गहरा था कि पत्थर फैंकने पर उसके गिरने की आवाज तक नहीं आ रही। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बायपास टकोली फोरलेन का जो निर्माण किया जा रहा है उसकी पहली टनल डयोड गांव के नीचे से होकर ही गुजर रही है। इस टनल की खुदाई का काम पूरा कर दिया गया है लेकिन बीते करीब चार महीनों से इसका काम बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण हरदेव शर्मा, कशमीर सिंह, गीता देवी और कोयला देवी ने बताया कि इससे पहले भी टनल निर्माण के कारण उनके घरों पर बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं। अब इस हिस्से के धंसने से घरों में और नई दरारें आना शुरू हो गई हैं। जहां यह गड्ढा पड़ा है उसके साथ लगती गौशाला को खाली कर दिया गया है। इससे पहले मेघ सिंह के घर के पास भी टनल का हिस्सा इसी तरह से धंसा था, वहां भी आज दिन तक कंपनी प्रबंधन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं आया है और इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। Source link Like0 Dislike0 15396300cookie-checkHimachal News Work Is Stopped Yet Part Of The Tunnel Collapsed Danger Looms Over Hatoun Village – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.