Amu Student Suspended In Assault Case – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 21, 2024 यह भी पढ़ें 5G, 6G छोड़िए, इस देश में अभी भी चलता है 2G इंटरनेट, सरकार… Jun 20, 2025 किस्मत वाले होते हैं वे लोग जिनकी हथेली में होता M का निशान,… Jun 25, 2022 {“_id”:”66edacb4540a841b980398ee”,”slug”:”amu-student-suspended-in-assault-case-2024-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AMU:मारपीट के मामले में छात्र को दिया कारण बताओ नोटिस, नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब, किया निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 21 Sep 2024 03:42 AM IST कॉमर्स डिपार्टमेंट निदेशक ने छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के समक्ष रखा गया। कुलपति की संस्तुति पर छात्र अब्दुल्ला को निलंबित कर दिया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मारपीट के मामले में एक छात्र को निलंबित कर दिया गया है। उसने बाहरी युवकों के साथ एक छात्र से मारपीट की थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पीजीडीबीएम प्रथम वर्ष के छात्र नबील बिन शकील ने मारपीट की शिकायत कॉमर्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन से की थी। नबील के अनुसार, 11 सितंबर को शाम 4:15 बजे वाणिज्य विभाग के पास पीजीडीबीएम प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल्लाह शकील ने कुछ बाहरी युवकों के साथ उससे मारपीट की। जिससे उसके चेहरे और सिर में चोटें आईं। उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में हुआ। इस मामले में कॉमर्स डिपार्टमेंट के निदेशक ने छात्र अब्दुल्लाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के समक्ष रखा गया। इस संबंध में कार्यवाहक कुलपति प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि कुलपति की संस्तुति पर छात्र अब्दुल्ला को निलंबित कर दिया गया है। Source link Like0 Dislike0 15531200cookie-checkAmu Student Suspended In Assault Case – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.