Tirupati Laddu Controversy: Questions Started Arising Different Types Of Ghee Being Sold In Dehradun Market – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Sep 21, 2024 यह भी पढ़ें औषधीय गुणों से भरपूर है शहद और दालचीनी का पानी, आज ही डेली… Jul 13, 2025 Gold-Medal winner Neeraj Chopra’s javelin, an Indian track… Jun 29, 2024 {“_id”:”66ee90b0c0c48714990fc3a3″,”slug”:”tirupati-laddu-controversy-questions-started-arising-different-types-of-ghee-being-sold-in-dehradun-market-2024-09-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Tirupati laddu Controversy: राजधानी दून में घी को लेकर उठ रहे सवाल, 40 से अधिक ब्रांड, 200 से लेकर 2000 तक दाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अंकित गर्ग, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 21 Sep 2024 02:59 PM IST राजधानी देहरादून के बाजार में 40 से अधिक घी के ब्रांड हैं। जिनके 200 से लेकर 2000 तक के दाम है। बाजार में देशी घी का चुनाव करना उपभोक्ताओं के लिए टेढ़ी खीर बना है। घी – फोटो : istock Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार तिरूपति मंदिर में भगवान के लिए तैयार होने वाले लड्डू में इस्तेमाल हो रहे घी में मिलावट का मामला सामने आने के बाद राजधानी के बाजार में बिक रहे तरह-तरह के घी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसमें भी खास बात यह है कि बाजार में 40 से अधिक ब्रांड के देशी घी के न्यूनतम और अधिकतम दामों में 1500 रुपये प्रति किलो से अधिक का अंतर है। जो उपभोक्ताओं के लिए भ्रम पैदा कर रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अगर आप बाजार में देशी घी लेने के लिए जाते हैं तो आपको कई किस्में मिलेंगी। इसमें भी खास यह है कि पूजा, हवन से लेकर खाने तक के लिए अलग-अलग ब्रांड के देशी घी है और उनके दाम भी 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये प्रति किलो तक है। 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक प्रति किलो में मिलने वाले देशी घी की पैकिंग पर खाने योग्य घी लिखा होता है। इस घी को पूजा के लिए कहकर बेचा जाता है। इसके बाद अच्छी गुणवत्ता कहकर बेचे जा रहे देशी घी की कीमत 600 रुपये से 800 रुपये प्रति किलो के बीच है। इन्हें डेयरी प्रोडक्ट के रूप में बेचा जाता है। ऐसे में बाजार में घी खरीदते समय उपभोक्ताओं को समझ ही नहीं आ पाता कि वे किस ब्रांड और किस कीमत के घी का इस्तेमाल करे। Source link Like0 Dislike0 15578800cookie-checkTirupati Laddu Controversy: Questions Started Arising Different Types Of Ghee Being Sold In Dehradun Market – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.