Chardham Yatra 2024 Pilgrims Died While Returning After Visiting Badrinath Dham – Amar Ujala Hindi News Live
Dead body demo
– फोटो : istock
विस्तार
बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे एक तीर्थयात्री की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उधर, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से माैत हो गई।
अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डाॅ. बीपी पुरोहित ने बताया कि तमिलनाडु निवासी चिन्नास्वामी (74) बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं यमुनोत्री धाम में हनुमान चट्टी के पास एक यात्री रामेश्वर गुप्ता (60) की हार्टअटैक से मौत हो गई।
उधर, बड़कोट में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि राजकोट गुजरात निवासी परमार सूर्यकांत(37) पुत्र जीवन भाई को पालकी से जब स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया तो उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि परमार सूर्यकांत जब धाम पहुंचे तो वहीं उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्हें उल्टी हुई, उसके बाद वह अचेत हो गए।
Comments are closed.