Bihar: Youth Murdered In Bhojpur, Had Gone To Buy Medicine, Did Not Return; Criminals Shot – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:भोजपुर में युवक की हत्या, दवा खरीदने गया था, वापस नहीं लौटा; परिजन बोले बिहार By On Sep 23, 2024 यह भी पढ़ें iPhone 15 256GB में हुआ बड़ा प्राइस कट, Flipkart में एक झटके… Oct 4, 2024 Fire Two Storey House In Moradabad: Retired Bank Manager And… Nov 29, 2024 {“_id”:”66f1059c746c5def1c0770b1″,”slug”:”bihar-youth-murdered-in-bhojpur-had-gone-to-buy-medicine-did-not-return-criminals-shot-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: भोजपुर में युवक की हत्या, दवा खरीदने गया था, वापस नहीं लौटा; परिजन बोले- इन लोगों ने दी थी धमकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 23 Sep 2024 11:37 AM IST भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इब्राहिम नगर धरहरा निवासी शशिकांत महतो (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव मोहल्ले के एक सुनसान जगह से बरामद हुआ। घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बिहार के आरा में हथियार बंद बदमाशों ने जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मामला नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के पास इब्राहिम नगर का है। मृत की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी छबिला महतो का 28 वर्षीय पुत्र शशिकांत महतो है। वह किसान था। और, जमीन की खरीद-ब्रिकी का काम भी करता था। सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी मिस्टर राज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक की टीम वारदात से जुड़े एक एक साक्ष्य को जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दोपहर में दवा लेने के लिए बाजार निकला था मृत युवक के पिता छबिला महतो ने बताया कि रविवार को शशिकांत खेत में बोरिंग बंद कर मेरे साथ साथ आया था। इसके बाद दोपहर में दवा लेने के लिए बाजार निकला। इसके बाद वापस नहीं लौटा। कई बार कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं कुछ पता नहीं चला तो हमलोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। इसके बाद देर रात पुलिस के द्वारा हम लोग को बताया गया कि आपके लड़के की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा परिजनों का कहना है कि हमलोगों को पूरा शक और यकिन है कि मेरे बेटे की हत्या हमारे सौतेले भाई रामभवन उर्फ राजकुमार महतो ने की है। इसके पहले वो उसे जान से मारने की धमकी भी दे रखा था। पुलिस में हम लोगों ने कंप्लेंन भी किया था। मामले पर भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इब्राहिम नगर धरहरा निवासी शशिकांत महतो (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव मोहल्ले के एक सुनसान जगह से बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 15672300cookie-checkBihar: Youth Murdered In Bhojpur, Had Gone To Buy Medicine, Did Not Return; Criminals Shot – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:भोजपुर में युवक की हत्या, दवा खरीदने गया था, वापस नहीं लौटा; परिजन बोलेyes
Comments are closed.