Moradabad: When Will Justice Come To Peace, Crying Father Says He Will Advocate In Court Till Last Breath – Amar Ujala Hindi News Live – अमन को इन्साफ कब?:रोते हुए पिता बोले उत्तरप्रदेश By On Sep 23, 2024 यह भी पढ़ें Irregularities In Recruitment And Loan Allocation In Hpscb,… Jan 17, 2025 हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार, पांच महीने से जेल में था… Jul 16, 2024 मुरादाबाद में थार से कुचलकर अमन की माैत के मामले में अभी तक पुलिस की कार्रवाई से पिता योगेंद्र कुमार निराश हैं। आंसू पोछते हुए कहा कि अभी हार नहीं मानी है। बेटे को इन्साफ दिलाने के लिए आखिरी दम तक आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पैरवी करुंगा। आरोपियों को सजा दिलाना ही जीवन का मकसद है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सिविल लाइंस के चंद्र नगर निवासी लोको पायलट योगेंद्र कुमार का बेटा अमन 15 सितंबर की रात दस बजे अपनी बहन माही के जन्मदिन पर बाजार से केक खरीदने के लिए बाइक से निकला था। कंटेनर डिपो के सामने कट पर थार सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी माैत हो गई थी। इससे पहले अमन का थार सवारों से विवाद हुआ था। थार में नीलकंठ काॅलोनी निवासी अनमोल, लाजपतनगर निवासी सुकेत खन्ना, रेलवे कॉलोनी हरथला निवासी दिव्यम चौधरी मौजूद थे। घटना के बाद लोगों ने अनमोल को पकड़ लिया। उसके दो साथी कूदकर भाग निकले। पुलिस ने अनमोल को दोषी पाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर अमन के पिता योगेंद्र का कहना है कि एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। घटना के नौ दिन बाद दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ पैरवी करेंगे। सोमवार को अपने अधिवक्ता से इस बारे में रायमशविरा करेंगे। घटना से अभी परिवार उबरा नहीं है। अमन की बहनें और मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वहीं एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस विवेचना कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई थार से कुचलकर अमन की माैत के मामले में व्यापारी सुरक्षा फोरम ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि घटना की सच्चाई सामने आए, इसके लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। वहीं व्यापारियों के साथ अनमोल के पिता मनोज अरोड़ा ने भी बात रखी। Source link Like0 Dislike0 15690500cookie-checkMoradabad: When Will Justice Come To Peace, Crying Father Says He Will Advocate In Court Till Last Breath – Amar Ujala Hindi News Live – अमन को इन्साफ कब?:रोते हुए पिता बोलेyes
Comments are closed.