राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद श्रीलंका को नई दिशा देने के लिए तैयार “दिसानायके”, “पुनर्जागरण युग” लाने का वादा


श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते अनुरा कुमारा दिसानायके।- India TV Hindi

Image Source : PTI
श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते अनुरा कुमारा दिसानायके।

कोलंबोः मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को नई दिशा देने का प्रण लिया। दिसानायके ने कहा कि वह अपने देश में ‘‘पुनजार्गरण’’ की शुरुआत करेंगे। दिसानायके (56) ने श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति बन गए हैं। प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में उन्हें शपथ दिलाई। माना जा रहा है कि दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद श्रीलंका में बदलावों और सुधारों का नया दौरा शुरू हो सकता है।

 

दिसानायके ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए जनादेश का सम्मान करने और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का आभार जताया। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद दिए संबोधन में कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं लोकतंत्र को बचाने और नेताओं का सम्मान बहाल करने की दिशा में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा, क्योंकि लोगों के बीच नेताओं के आचरण को लेकर संदेह है।’’ दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका अलग-थलग नहीं रह सकता और उसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं बल्कि उनका उद्देश्य आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को ऊपर उठाने की सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनना है।

 

मैं जादूगर नहीं, लेकिन लोगों की प्रतिभाओं का इस्तेमाल जानता हूं-दिसानायके

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं कोई जादूगर नहीं हूं। मैं इस देश में जन्मा आम नागरिक हूं। मुझमें क्षमताएं और अक्षमताएं हैं। मैं कुछ चीजें जानता हूं और कुछ नहीं जानता। मेरा पहला काम लोगों की प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना और इस देश का नेतृत्व करने के लिए बेहतर निर्णय लेना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामूहिक जिम्मेदारी में एक योगदानकर्ता बनना चाहता हूं।’’ शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दिसानायके ने कहा, ‘‘मैं इस देश में पुनर्जागरण के एक नए युग की शुरुआत करने की आपकी जिम्मेदारी को पूरा करने का वादा करता हूं और मैं इसमें आपके सामूहिक योगदान की आशा करता हूं।’’

 

पीएम मोदी का जताया आभार

दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें बधाई दिए जाने पर उनका आभार जताया और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं। दिसानायके ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, आपके स्नेहपूर्ण शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता से सहमत हूं। हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं।’’ सफेद रंग का लंबी बाजू वाला अंगरखा और काले रंग की पतलून पहने हुए दिसानायके ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद बौद्ध धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया। ‘

 

ऐसे राष्ट्रपति पद तक पहुंचे दिसानायके

मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी’ के विस्तृत मोर्चे ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ के (एनपीपी) नेता दिसानायके ने शनिवार को हुए चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी ‘समागी जन बालवेगया’ (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को पराजित किया। यह देश में आर्थिक संकट के कारण 2022 में हुए व्यापक जन आंदोलन के बाद पहला चुनाव था। इस जन आंदोलन में गोटबाया राजपक्षे को अपदस्थ कर दिया गया था। उनके शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने देश में सत्ता हस्तांतरण के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गुणवर्धने (75) जुलाई 2022 से इस द्वीपीय देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज थे। गुणवर्धने ने दिसानायके को संबोधित कर लिखे पत्र में कहा कि वह नया राष्ट्रपति निर्वाचित होने के कारण पद से इस्तीफा दे रहे हैं और वह नए मंत्रिमंडल के गठन के अनुकूल माहौल बनाएंगे।

 

12 लाख से ज्यादा मतों से जीता चुनाव

देश के निर्वाचन आयोग को राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलने के बाद रविवार को इतिहास में पहली बार दूसरे दौर की मतगणना कराने का आदेश देना पड़ा था। दिसानायके ने 57.4 लाख वोट हासिल करते हुए चुनाव जीत लिया। जबकि प्रेमदासा को 45.3 लाख वोट मिले। चुनाव के दौरान दिसानायके के भ्रष्टाचार विरोधी संदेश और राजनीतिक संस्कृति बदलने के वादे ने युवा मतदाताओं को आकर्षित किया जो आर्थिक संकट के बाद से राजनीतिक व्यवस्था बदलने की मांग करते रहे हैं। उनके एक समर्थक ने राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं।

 

हम लंबे समय से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे। हमने इसके लिए लड़ाई लड़ी। दो साल पहले इसी स्थान पर हम भ्रष्ट सरकार को घर भेजने के लिए लड़ रहे थे, अपना पैसा वापस मांग रहे थे। अब यह हमारी जीत है लेकिन काफी लंबा सफर तय करना है।’’ ‘एकेडी’ के नाम से मशहूर दिसानायके का शीर्ष पद तक पहुंचना उनकी आधी सदी पुरानी जेवीपी पार्टी के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जो लंबे समय तक हाशिये पर रही है।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

Latest World News





Source link

1569510cookie-checkराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद श्रीलंका को नई दिशा देने के लिए तैयार “दिसानायके”, “पुनर्जागरण युग” लाने का वादा

Comments are closed.

A Young Man Riding An Activa On The Road Had A Heart Attack Sub-inspector Saved His Life By Giving Cpr – Gwalior News     |     Alwar Sharp Reaction To Waqf Amendment Bill Meo Panchayat Said This Property Was Not Given By Any Government – Alwar News – Alwar:वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया, मेव पंचायत ने कहा     |     Himachal Weather: पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान; जानें     |     RCB vs GT: बटलर के आगे नहीं चली आरसीबी गेंदबाजों की चालाकी, गुजरात टाइटंस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत     |     कहीं भूल तो नहीं गए कांतारा का जादू? फिर आ रहा अगला पार्ट, हो गया रिलीज डेट का खुलासा     |     Thomson ने 6799 रुपये में लॉन्च किया QLED स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस     |     ट्रंप टैरिफ से मुकाबला करने को भारत ने बनाया वॉर रूम, रात 1.30 बजे से होगा एक्टिव     |     Son And Daughter In Law Arrested For Beating 85 Year Old Woman In Raikot Ludhiana See Video – Amar Ujala Hindi News Live     |     Govt destroys 20.8 lakh Kg of narcotics from 2022 to 2024, Home Ministry tells Rajya Sabha | India News     |     Rohtas: Stone Pelting Between Two Parties Over Minor Dispute; Fir Lodged Against Three, 27 People Arrested – Bihar News     |    

9213247209
हेडलाइंस
A Young Man Riding An Activa On The Road Had A Heart Attack Sub-inspector Saved His Life By Giving Cpr - Gwalior News Alwar Sharp Reaction To Waqf Amendment Bill Meo Panchayat Said This Property Was Not Given By Any Government - Alwar News - Alwar:वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया, मेव पंचायत ने कहा Himachal Weather: पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान; जानें RCB vs GT: बटलर के आगे नहीं चली आरसीबी गेंदबाजों की चालाकी, गुजरात टाइटंस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत कहीं भूल तो नहीं गए कांतारा का जादू? फिर आ रहा अगला पार्ट, हो गया रिलीज डेट का खुलासा Thomson ने 6799 रुपये में लॉन्च किया QLED स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस ट्रंप टैरिफ से मुकाबला करने को भारत ने बनाया वॉर रूम, रात 1.30 बजे से होगा एक्टिव Son And Daughter In Law Arrested For Beating 85 Year Old Woman In Raikot Ludhiana See Video - Amar Ujala Hindi News Live Govt destroys 20.8 lakh Kg of narcotics from 2022 to 2024, Home Ministry tells Rajya Sabha | India News Rohtas: Stone Pelting Between Two Parties Over Minor Dispute; Fir Lodged Against Three, 27 People Arrested - Bihar News
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088