Fire Broke Out In The Van Of Bal Vikas Unique Inter National School – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 24, 2024 यह भी पढ़ें बारिश के मौसम में पसीने से हो जाते हैं तर-बतर तो इस तरह रखें… Jul 22, 2024 OLA Electric जल्द उतारेगी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, भाविश… Nov 17, 2024 {“_id”:”66f2adf8476e62fcb004d268″,”slug”:”fire-broke-out-in-the-van-of-bal-vikas-unique-inter-national-school-2024-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: स्कूल वैन में लगी आग, गाड़ी खराब होने पर बच्चों को पहले ही बैठा दिया था दूसरी गाड़ी में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 24 Sep 2024 05:48 PM IST नरौना 12 नंबर स्थित बाल विकास यूनिक इण्टर नेशनल स्कूल में बच्चे सुबह सात बजे रघुपुरा से कौरह जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी बंद हो गई। दूसरी गाड़ी में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया गया। थोड़ी देर बाद ही वैन में आग लग गई। ईको वैन में लगी आग से उठतीं लपटें – फोटो : वीडियो ग्रैब Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार निजी स्कूल की ईको वैन कौरह रघुपुरा रोड पर 24 सितंबर की सुबह खराब हो गई। बच्चों को स्कूल की दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया। उसके थोड़ी देर बाद ही वैन में आग लग गई। वैन धूं-धूं कर जलकर राख हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ग्यासपुर निवासी वैन चालक ओमप्रकाश ने बताया कि नरौना 12 नंबर स्थित बाल विकास यूनिक इण्टर नेशनल स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता हूँ सुबह सात बजे रघुपुरा से बच्चों को बैठाकर कौरह जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी बंद हो गई। जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी तो दूसरी गाडृी आ गई। दूसरी गाड़ी में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेज दिया गया। एक ईको मिस्त्री से बात करने पर गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया। जिससे गाड़ी ने आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जलती हुई गाड़ी का मुआयना किया। Source link Like0 Dislike0 15754100cookie-checkFire Broke Out In The Van Of Bal Vikas Unique Inter National School – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.