Former Deputy Chief Minister Dinesh Sharma Said Learn From The Literature Of Pt. Pratap Narayan Mishra – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद ने अर्पित की श्रद्धांजलि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेथर में आयोजित पं. प्रताप नारायण मिश्र के 169वीं जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अगड़ों-पिछड़ों की राजनीति करने वालों को पं. प्रताप नारायण मिश्र के साहित्य से सीख लेने की सलाह दी। मंगलवार दोपहर बेथर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने यहां स्थापित पं. प्रताप नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि पं. प्रताप नारायण मिश्र ने समाज को जोड़ने का काम किया।
हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड पर लुटेरों के एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए जाति की बात कर रहे हैं। उन्होंने वर्ण व्यवस्था की व्याख्या के माध्यम से श्रीकृष्ण की महिमा का बखान किया। वहीं, ठाकुरों को देश, समाज का रक्षक बताते हुए पृथ्वीराज चौहान और डौडियाखेड़ा के राजा राव रामबक्स सिंह के शौर्य को सराहा। उन्होंने कहा कि बैसवारा क्रांतिकारी इतिहास रचने वालों की धरती है। प्रताप स्मारक समिति के मंत्री मदन मिश्रा की मांग पर सभागार के लिए 25 लाख की धनराशि निधि से देने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने पं. प्रताप नारायण मिश्र के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने अपनी निधि से 25 लाख देने और पं. प्रताप नारायण मिश्र के नाम पर हिंदी भवन के लिए व बरातशाला बनवाने की घोषणा की।
भगवंतनगर विधायक ने अमर उजाला समाचार पत्र में छपी खबर के हवाले से कहा कि सच में अभी तक मिश्रजी की जन्मस्थली उपेक्षित रही है। समारोह में पहुंचकर सदर विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, ब्रजेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत शकुन सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन हरिसहाय मिश्र व आभार शिव सहाय मिश्र ने जताया। सचिवालय कर्मचारी संघ के शशि कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.