Karnataka Guest House Three Cracks On Second Wall Of Floor Cracked Office Removed – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 25, 2024 यह भी पढ़ें चरित्र पर शक करता है मेरा पति:घरेलू सहायिका ने वीडियो बनाकर… Jul 8, 2023 रामकुमार और भांबरी विंबलडन क्वालिफायर के पहले दौर में बाहर Jun 22, 2022 {“_id”:”66f3b810a433291ab40d2731″,”slug”:”karnataka-guest-house-three-cracks-on-second-wall-of-floor-cracked-office-removed-2024-09-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi News: कर्नाटक गेस्ट हाउस की दूसरी दीवार पर तीन क्रैक, फर्श भी चटकी, हटाया गया ऑफिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 25 Sep 2024 12:43 PM IST कर्नाटक गेस्ट हाउस की दूसरी दीवार पर तीन क्रैक आ गए हैं। साथ ही फर्श भी चटक गई है। ऐसे में ऑफिस हटा दिया गया। मैनेजर का कहना है कि कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है। कर्नाटक गेस्ट हाउस की चटकी दीवार। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार कर्नाटक गेस्ट हाउस के ऑफिस की दीवार पर तीन जगह पर क्रैक आ गया है। कमरे के अंदर की फर्श भी चटक गई है। इसके चलते ऑफिस को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर को अचानक दीवार पर एक फीट, आधा फिट और डेढ़ फिट लंबा तीन क्रैक दिखने लगा था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वहीं, दो दिन पहले कमरे के अंदर की टाइल्स में भी छोटी-छोटी दरारें आ गई थीं। इसके चलते प्रशासनिक कार्यालय को कमरा नंबर 18 से कमरा नंबर 10 और 11 में शिफ्ट कर दिया गया है। असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि ये भवन अब रहने लायक सुरक्षित नहीं बचा है। इसकी जगह नया भवन बनाया जाना चाहिए। 2002 में बनी नई बिल्डिंग के भी गिरने का डर मंगलवार को गेस्ट हाउस के मैनेजर टी. कृष्णमूर्ति ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। कहा कि गेस्ट हाउस के पुराने भवन के पीछे 2002 में बने नए आवासीय परिसर को भी खतरा है। कार्यालय और कमरे कभी भी ढह सकते हैं। नई बिल्डिंग के पास की जमीन पहले ही नीचे धसक चुकी है। नई इमारत के उत्तर की तरफ की इमारत के भी ढहने की आशंका है। कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी मिलकर इसके निर्माण का खर्च दे। नगर निगम ये सुनिश्चित कराए। Source link Like0 Dislike0 15806100cookie-checkKarnataka Guest House Three Cracks On Second Wall Of Floor Cracked Office Removed – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.