Instructions For Corrective Action On Illegal Concrete Plants – Delhi News दिल्ली/NCR By On Sep 28, 2024 यह भी पढ़ें ध्यान से खुल जाते हैं आत्मा के सारे चक्र Aug 23, 2022 Arrested: Controversy Arose In Delhi Politics Ed Arrested… Sep 2, 2024 {“_id”:”66f6f71382c90722d5035eb0″,”slug”:”instructions-for-corrective-action-on-illegal-concrete-plants-ashram-news-c-340-1-del1011-62907-2024-09-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi News: अवैध कंक्रीट संयंत्रों पर सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एनजीटी ने डीपीसीसी को तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने को कहा Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभापुर एक्सटेंशन इलाके की शिकायत के मामले में निर्देश दिया है। अधिकरण ने डीपीसीसी को विभिन्न रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्रों के कथित अवैध संचालन के संबंध में तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है। हरित निकाय एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इसमें कहा गया था कि वायु और ध्वनि प्रदूषण पैदा करने वाले आरएमसी संयंत्र पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर चल रहे हैं। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने आदेश में कहा कि सबसे पहले प्रदूषण बोर्ड मामले की जांच करेगा। इसके अलावा जमीनी स्तर पर सही तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाएगा। फिर उचित सुधारात्मक कार्रवाई करेगा। न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल शामिल वाली पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह समिति के सदस्य सचिव को सभी सहायक सामग्री के साथ एक व्यापक शिकायत उपलब्ध कराएं। अधिकरण ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो शिकायत प्राप्त होने की तारीख से तीन महीने के भीतर आवश्यक सुधारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 15968600cookie-checkInstructions For Corrective Action On Illegal Concrete Plants – Delhi Newsyes
Comments are closed.