Chittorgarh News: Jamadar Of Municipal Council Asked For A Bribe Of 10 Thousand, Acb Arrested Him Red Handed – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Sep 29, 2024 यह भी पढ़ें Budget 2025: बजट में इन अहम आंकड़ों पर सरकार की रहेगी नजर,… Jan 30, 2025 Hanumangarh: Government’s Senior Citizen Pilgrimage… Nov 26, 2024 {“_id”:”66f8c20086b1c564af0bb486″,”slug”:”chittorgarh-news-jamadar-of-municipal-council-asked-for-a-bribe-of-10-thousand-acb-arrested-him-red-handed-2024-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chittorgarh News : बकाया भुगतान के बदले मांगी 10 हजार की रिश्वत, नगर परिषद का जमादार रंगे हाथों गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 29 Sep 2024 08:27 AM IST बकाया भुगतान के ऐवज में दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने वाले नगर परिषद के जमादार को एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने कल रात रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से उसके बकाया वेतन और नोटिस फाइल करने के बदले इस राशि की मांग की थी। नगर परिषद का आरोपी जमादार – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की चित्तौड़गढ़ की टीम ने शनिवार रात नगर परिषद के जमादार जयराज कण्डारा को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी के बकाया वेतन सहित अन्य कार्यों को लेकर यह रिश्वत ली गई थी। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने आरोपित जमादार के आवास की भी तलाशी ली है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी हाजिरी भरने, नोटिस फाइल करवाने एवं बकाया वेतन दिलाने की ऐवज में आरोपित नगर परिषद का जमादार जयराज कण्डारा परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। साथ ही उसने कहा कि प्रतिमाह 8 हजार रुपये के हिसाब से पिछले 4-5 माह की मंथली के रूप में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन और एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसमें रिश्वत की मांग करना पुख्ता पाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने शनिवार रात को मय टीम के ट्रेप कार्रवाई की। योजना के अनुसार चंदेरिया क्षेत्र में ही आरोपित जयराज कण्डारा को परिवादी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत दी। इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम ने आरोपित जमादार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 16064800cookie-checkChittorgarh News: Jamadar Of Municipal Council Asked For A Bribe Of 10 Thousand, Acb Arrested Him Red Handed – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.