Two More Smugglers Names Added In Bribery Case In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 30, 2024 यह भी पढ़ें How Much Should I Save for a Down Payment? Apr 11, 2025 Shajapur: कंटेनर में विशेष पार्टीशन बनाकर की जा रही थी डोडा… Sep 16, 2024 {“_id”:”66f9f19c76adca90d5004e55″,”slug”:”two-more-smugglers-names-added-in-bribery-case-in-bareilly-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: इंस्पेक्टर रामसेवक ने स्मैक तस्करों से लिए थे सात लाख रुपये, मुकदमे में दो नाम और शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} फरीदपुर थाने में इंस्पेक्टर रामसेवक ने स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को सात लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। इसकी शिकायत पर पुलिस अफसरों ने छापा मारा तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग गया था। उसके कमरे से 9.85 लाख रुपये बरामद हुए थे। निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बरेली के फरीदपुर थाने में निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक ने स्मैक तस्कर आलम व नियाज अहमद को बिना कार्रवाई छोड़ने के बदले सात लाख रुपये लिए थे। विवेचक सीओ हाईवे नितिन कुमार ने तीसरे आरोपी अशनूर के बयान के आधार पर रामसेवक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दोनों तस्करों के नाम बढ़ा दिए हैं। थाने के कई पुलिसकर्मी भी तस्करों के संपर्क में थे। इनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पूछताछ में अशनूर ने बताया कि वह स्मैक और अफीम की तस्करी करने वाले आलम व नियाज अहमद से इस्तेमाल के लिए स्मैक व अफीम खरीदता था। सीओ हाईवे का कहना है कि अशनूर के बयान से साफ हो गया है कि आलम व नियाज अहमद स्मैक तस्करी करते हैं। दोनों को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी और बाद में छोड़ दिया गया था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी है। तस्करों ने कार्रवाई से बचने के लिए इंस्पेक्टर को रिश्वत दी थी। अशनूर के बयान के आधार पर आलम व नियाज अहमद के नाम मुकदमे में शामिल किए हैं। कॉल डिटेल मिलने के बाद अन्य आरोपियों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए जाएंगे। Source link Like0 Dislike0 16103300cookie-checkTwo More Smugglers Names Added In Bribery Case In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.