नव नियुक्त सरपंच बलवीर कौर ने समूह गांव जखरावल के लोगों का आभार व्यक्त किया। बलवीर कौर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह अपने गांव जखरावल का हर प्रकार से चहुंमुखी विकास के अतिरिक्त गांव के हर एक समस्या ग्रस्त क्षेत्र का पहल के आधार पर काम बिना किसी भी भेदभाव के करवाएंगी।

Comments are closed.