
शाजापुर का राजराजेश्वरी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
शाजापुर शहर के प्रसिद्ध माता मंदिर मां राजराजेश्वरी मंदिर पर गुरुवार सुबह शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई। इसी के साथ शारदीय नवरात्र में होने वाले विशेष पूजन अनुष्ठान की शुरुआत भी मंदिर में हो गई है। घट स्थापना के मौके पर कलेक्टर ऋजु बाफना, एसपी यशपाल सिंह, राजपूत, विधायक अरुण भीमावद समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान से घट स्थापना कराई गई। शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट और विद्युत साज सज्जा की गई है।
शाजापुर के मां राजेश्वरी मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस शक्तिपीठ के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। शारदीय नवरात्र का आगाज हो गया है। माता जी के पंडाल भी सज गए हैं। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। अब नौ दिन के लिए क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो जाएगा और लोग माता की भक्ति में डूबे रहेंगे। मंदिरों और पंडालों में सुबह शाम आरती, छप्पन भोग और जागरण इत्यादि कार्यक्रम होंगे।
मंदिर पर की विद्युत सजावट
नवरात्रि पर शाजापुर का विश्व प्रसिद्ध राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाने लगा है। माता के दरबार को सजाया गया है। मां राजराजेश्वरी के दरबार में नौ दिनों तक माता की आराधना होगी। श्रद्धालु हर दिन बड़ी संख्या में आएंगे। मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है और यहां दूर-दूर से कई लोग आते हैं।
कई जगह सजाए गए झांकी पंडाल
नवरात्रि के मौके पर शाजापुर शहर में कई जगह माता की झांकी पंडाल भी सजाए गए हैं। जहां आकर्षक विद्युत सजावट करने के साथ माता की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। आज रात से ही इन झांकी पंडाल में धर्ममय माहौल दिखाई देगा। झांकी आयोजन के लिए समिति सदस्यों द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। शाजापुर में झांकी पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन भी खास सक्रिय दिखाई दे रहा है।

Comments are closed.