मोगा के लेंडेके नामांकन सेंटर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने आकर लाइन में खड़े लोगों की नामांकन फाइल छीनकर फाड़ दी और सड़क पर फेंक दी। इसके बाद कुछ लोगों के बीच ईंट पत्थर भी चले। इसमें दो लोग जख्मी भी हुए हैं।

{“_id”:”66ffbe428484891dac0aeada”,”slug”:”chaos-in-moga-on-the-last-day-of-filing-nomination-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नामांकन भरने के अंतिम दिन मोगा में हंगामा: कागज फाड़े, पथराव में दो लोग जख्मी, पुलिस ने फटकारी लाठियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मोगा में पंचायत चुनाव के नामांकन के दाैरान हंगामा
– फोटो : संवाद
पंजाब में पंचायत चुनाव के नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। पिछले दो दिन सरकारी छुट्टी होने के कारण आज सुबह से ही नामांकन करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए लेकिन शुक्रवार सुबह 11 बजे मोगा के कोट ई सेखा में नामांकन भरने आए लोग आपस में भिड़ गए। एक दूसरे के ऊपर नामांकन भरने के रोकने के आरोप लगाए गए। मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाला।
जानकारी के अनुसार, करीब 12 बजे मोगा के लेंडेके नामांकन सेंटर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने आकर लाइन में खड़े लोगों की नामांकन फाइल छीनकर फाड़ दी और सड़क पर फेंक दी। इसके बाद कुछ लोगों के बीच ईंट पत्थर भी चले। इसमें दो लोग जख्मी भी हुए हैं। इस दाैरान कुछ लोगों के पास तेजधार हथियार भी देखे गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार गुंडागर्दी कर रही है और नामांकन भरने में विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को रोका जा रहा है।


Comments are closed.