Bihar News : Water Level Of Budhi Gandak Beyond Danger Mark Flood Situation Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Oct 7, 2024 यह भी पढ़ें Bihar News: Woman Murdered In Begusarai, Criminals Put The… Dec 22, 2024 भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम ने तीसरी बार फ्रांस को हराया May 22, 2022 {“_id”:”67029945591d95b48607916a”,”slug”:”bihar-news-water-level-of-budhi-gandak-beyond-danger-mark-flood-situation-muzaffarpur-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का रौद्र रूप, खतरे के निशान के पार; सैकड़ों घर जलमग्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Bihar : बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में एक बार फिर से तेजी से इजाफा होने लगा है। इससे आमजन प्रभावित होने लगा है। घर से निकलना लोगों की मज़बूरी है इसलिए निकलने के लिए लोग जुगाड़ को अपना रहे हैं। शहर में प्रवेश कर रहा बाढ़ का पानी – फोटो : अमर उजाला डिजिटल Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के कहर के बाद से अब बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में एक बार फिर से तेजी से इजाफा होने लगा है। शहर के बूढ़ी गंडक नदी के निचले क्षेत्र जिसमे चंदवाड़ा लकड़ी ढाई आश्रम घाट अखाड़ा घाट छिट भगवतीपुर चंदवारा और संगम घाट और दादर के पास के कई हिस्सों में पानी आने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। शहर के निचले हिस्से के दर्जनों मुहल्ले जलमग्न हो गये हैं, जिस वजह से लोग घर में कैद हो गए हैं। हालांकि बूढ़ी गंडक नदी बीते दिनों खतरे के निशान के नीचे थी लेकिन अब एक बार फिर लगातार जल स्तर में हो रहे इजाफा ने रहने वाले लोगो की चिंता बढ़ा दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सैकड़ों घरों में घुसा पानी मुजफ्फरपुर जिला के आधा दर्जन से अधिक प्रखंड से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी मोतीपुर मीनापुर मुसहरी बोचहा मुरौल और सकरा प्रखंड से होकर गुजरती है। लगातार नदी के जल स्तर में इलाफा होने से शहरी क्षेत्रों के कई निचले हिस्सों में बाढ़ के पानी ने दस्तक दिया है, जिसके बाद यहां के रहने वाले दहशत में है। सबसे ज्यादा असर शहरी क्षेत्रों के है, जहां बूढ़ी गंडक नदी का पानी आने से सैकड़ों घर जल समाधि लेने लग गए हैं। इस वजह से स्थानीय लोगो के आवाजाही में होने वाली मुश्किल बढ़ गई है। लोग अपने घरों में कैद हो गए है वही आने जाने के लिए कृत्रिम नाव यानी थर्मोकोल की बनी जुगाड़ की नाव का सहारा ले रहे हैं। फिलहाल बूढी गंडक नदी के जल स्तर में अलग खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन ने किया अलर्ट शहर में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोग पलायन करने पर मजबूर होने लगे हैं। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ से पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। Source link Like0 Dislike0 16532400cookie-checkBihar News : Water Level Of Budhi Gandak Beyond Danger Mark Flood Situation Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.