East Champaran: Video Of Panchayat Secretary Dancing And Drinking Alcohol With A Bar Girl Surfaced, Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब, लाल चेक शर्ट में पंचायत सचिव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड में पंचायत सचिव सुधीर कुमार को जिला अधिकारी सौरभ जोरवाल ने निलंबित कर दिया है। सुधीर का नेपाल में बार बाला के साथ नाचने और शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना ने सरकारी तंत्र में अनुशासन और मर्यादा के उल्लंघन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो वायरल पर डीएम ने की सख्त कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, सुधीर कुमार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया। उसमें वह नेपाल में बार बाला के साथ ठुमके लगाते और नशे की हालत में पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं। जब यह वीडियो जिलाधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने बिना देरी किए सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया। सुधीर कुमार ढाका प्रखंड के बरहड़वा लखनसेन पंचायत के सचिव भी हैं।
घटना की जांच के आदेश
डीएम सौरभ जोरवाल ने इस मामले की गहन जांच के लिए ढाका एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। अगर जांच में मामला सत्य पाया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इस पर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार नेपाल घूमने गए थे, जहां उन्होंने शराब और बार बाला के साथ पार्टी की।
बिहार में शराबबंदी का उल्लंघन
गौरतलब है कि बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है, जिसके तहत सरकारी सेवकों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जाती है। इसके बावजूद पंचायत सचिव का ऐसा कृत्य करना, कानून की अवहेलना को दर्शाता है। सुधीर कुमार को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें प्रखंड कार्यालय में ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस मामले ने सरकारी सेवकों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments are closed.