Police Busts Gang Of Car Thieves For Selling Stolen Vehicles To Online Car-selling Portals 13 People Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कार चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर चोरी की गई गाड़ियों को CARS24 (कार्स24) और CarDekho (कारदेखो) जैसे ऑनलाइन कार की बिक्री करने वाले वेब-पोर्टलों को बेचने वाला एक गिरोह चलाते थे।

Comments are closed.