Uttarakhand Students Union Election Will Held In All Universities And Affiliated Institutes On 25 October – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Oct 11, 2024 यह भी पढ़ें After Murder-suicide Secret Remained Buried In Closed House… Nov 27, 2024 Bihar News : अचानक मुख्यमंत्री पहुंचे जदयू कार्यालय,… May 9, 2025 {“_id”:”67080481957cba17af0b4274″,”slug”:”uttarakhand-students-union-election-will-held-in-all-universities-and-affiliated-institutes-on-25-october-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छात्रों के आंदोलन के बाद फैसला: उत्तराखंड के विवि और संबद्ध संस्थानों में 25 अक्तूबर को होंगे छात्र संघ चुनाव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने भी सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिए जाने की बात कही थी, लेकिन अक्तूबर शुरू होने के बाद भी चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से छात्रों में रोष पनप रहा था। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं की ओर से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के बीच शासन स्तर पर बैठक की गई। इसमें प्रदेश के समस्त विवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। संबंधित आदेश मिलने के बाद कुमाऊं विवि ने धरनारत छात्रों से आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि कुमाऊं विवि के छात्र लंबे समय से विवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने भी सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिए जाने की बात कही थी, लेकिन अक्तूबर शुरू होने के बाद भी चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से छात्रों में रोष पनप रहा था। Uttarakhand: साइबर हमला…नौंवे दिन लोक सेवा आयोग की वेबसाइट हुई सुचारू, फटाफट जारी हुए नोटिफिकेशन Source link Like0 Dislike0 16774100cookie-checkUttarakhand Students Union Election Will Held In All Universities And Affiliated Institutes On 25 October – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.