Government Is Ready For The 38th National Games But Department Preparations Are Incomplete Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री रेखा आर्य
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तराखंड को अब नए साल 2025 की शुरुआत में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन विभाग और खेल संघ की तैयारियां अभी अधूरी हैं।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में जहां 15 या फिर इससे अधिक खेल होने हैं, उसके लिए सिंथेटिक ट्रैक को ठीक किया जाना है।
वहीं, उत्तराखंड ओलंपिक संघ अभी यह तय नहीं कर पाया है कि 37 खेलों में से किस खेल में राज्य के कितने खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। राज्य में राष्ट्रीय खेलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित है, ताकि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी एवं खेलों के दौरान मौके पर निर्णय लिए जा सकें। इसके अलावा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में राष्ट्रीय खेल सचिवालय बनाया गया है।
खेल विभाग के अफसरों के मुताबिक, राष्ट्रीय खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अक्तूबर अंतिम सप्ताह में तैयार हो जाएगा। देहरादून में 15 से 16 खेल होने हैं। देहरादून के अलावा हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, टिहरी और पिथौरागढ़ में खेल होंगे। खेलों के स्थान के चयन को लेकर अंतिम मुहर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी और प्रतियोगिता निदेशक की ओर से लगाई जाएगी।
कराटे राज्य की ओर से शामिल किए गए
विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल के मुताबिक, राष्ट्रीय खेलों में 37 खेलों मेें से तीन खेल मलखम, योगासन और कराटे राज्य की ओर से शामिल किए गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार चाहे तो कुछ अन्य खेल इसमें शामिल कर सकती है। अभी खेल सामग्री की खरीद की जानी है। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर निविदा हो जाएगी। उन्होंने कहा, खेलों में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, इसमें राज्य सरकार का कोई सीधा रोल नहीं हैं। खेल संघ को यह तय करना है।
हालांकि, राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर विशेष प्रमुख सचिव खेल की ओर से 14 अक्तूबर को उत्तराखंड ओलंपिक संघ और खेल विभाग की बैठक बुलाई है।

Comments are closed.