Badrinath Dham Door Closing Date Will Be Announced Tomorrow On Dussehra – Chamoli News उत्तराखंड By On Oct 11, 2024 यह भी पढ़ें Fraud In Mapcast: The Address Of Reva, An Organization That… Jul 26, 2024 एकनाथ शिंदे की नहीं चली! अजित पवार को मिलेगा वित्त मंत्रालय,… Jul 13, 2023 {“_id”:”670915e7f9f07cad8a03f316″,”slug”:”date-of-closing-of-doors-of-badrinath-dham-will-be-announced-today-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-108584-2024-10-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Badrinath Dham: कल दशहरे पर घोषित होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि, इस समय होगी पंचांग गणना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Updated Fri, 11 Oct 2024 09:04 PM IST हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। शनिवार को विजयदशमी पर दोपहर 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। बदरीनाथ धाम – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि शनिवार को विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाएगी। बदरीनाथ धाम परिसर में पंचांग गणना के बाद समारोहपूर्वक कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। शनिवार को विजयदशमी पर दोपहर 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। Snowfall: बर्फबारी के बीच हेमकुंड साहिब का दिखा मनमोहक नजारा, तस्वीरें देखकर नजर नहीं हटेगी बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी की उपस्थिति में बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट पंचांगगणना कर कपाट बंद होने की तिथि तय करेंगे। इसी दौरान अगले साल यात्राकाल में भंडार की व्यवस्थाओं के लिए कमदी, भंडारी, मेहता थोक के हक-हकूक धारियों को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से सम्मान स्वरूप पगड़ी भेंट की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 16827900cookie-checkBadrinath Dham Door Closing Date Will Be Announced Tomorrow On Dussehra – Chamoli Newsyes
Comments are closed.