
खाद्य विभाग की कार्रवाई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर जिले के बीना शहर में खाद्य विभाग ने रविवार को दो प्रमुख होटलों पर छापेमार कार्रवाई की, जहां से मिल्क, केक और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से लाए गए अमान्य खाद्य पदार्थों की शिकायतों के बाद की गई। सर्वोदय चौराहे पर शिमला स्वीट्स और राजहंस होटल से 84 किलो मिल्क केक और 110 किलो पनीर जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 77 हजार रुपये है। अब लैब में परीक्षण के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल बीना नगर की होटलों में लंबे समय से अमान्य और दूषित खाद्य सामग्री बिकने की शिकायत खाद्य विभाग को मिल रही थीं। रविवार को खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि बीना में उत्तर प्रदेश से मिल्क केक तथा पनीर की सप्लाई हो रही है। ये सामग्री रविवार को लाई जा रही है।
सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने खिमलासा से उस वाहन का पीछा किया, जिसने उत्तर प्रदेश से मिल्क केक और पनीर लाया जा रहा था। यूपी से आया यह माल सर्वोदय चौराहा की शिमला स्वीट्स और राजहंस होटल पर डिलीवरी करते वक्त जब्त किया गया। जब्त सामग्री में 24 डिब्बों में 84 किलो मिल्क केक, जिसकी कीमत 33 हजार रुपये। वहीं 110 किलो पनीर जिसकी कीमत 44 हजार रुपये है। ये साला माल जब्त कर उक्त सामग्री के सैंपलिंग के लिए भेजा गया है। लैब में जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार की इस कार्रवाई के दौरान खाद्य अधिकारी प्रीति राय, केमिस्ट सौरभ भारद्वाज सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Comments are closed.