Now Diploma Course In Agriculture And Horticulture Will Be Started In Iti – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Oct 16, 2024 यह भी पढ़ें Petrol-CNG पर हर रोज 50KM चलाएंगे कार तो कितना होगा मंथली… Sep 20, 2024 सोने-चांदी की कीमत आज कितनी बदली, ऑल टाइम हाई पर भाव,… Feb 8, 2025 {“_id”:”670f41ef04203bd4fa0780db”,”slug”:”now-diploma-course-in-agriculture-and-horticulture-will-be-started-in-iti-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal ITI: प्रदेश के आईटीआई में शुरू होंगे अब कृषि बागवानी विषय में डिप्लोमा कोर्स”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 16 Oct 2024 10:04 AM IST राज्य सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि और बागवानी से संबंधित उद्योगों में अभी बीएससी और एमएससी कृषि और बागवानी की पढ़ाई करने वालों को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जा रही है। आईटीआई – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जल्द ही कृषि और बागवानी विषय के डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस बाबत विभागीय अधिकारियों को पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। पशुपालन विभाग की मांग पर फार्म मैनेजमेंट कोर्स भी शुरू करने का फैसला लिया गया है। राज्य सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि और बागवानी से संबंधित उद्योगों में अभी बीएससी और एमएससी कृषि और बागवानी की पढ़ाई करने वालों को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सरकार ने अब इन कंपनियों में इसी क्षेत्र में अन्य रोजगार पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए आईटीआई में भी कृषि और बागवानी आधारित डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है। पशुपालन विभाग के लिए फार्म मैनेजमेंट में भी कोर्स करवाने की पहल आईटीआई में की जाएगी। जल्द ही इन तीनों विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि बीते दिनों वो कर्नाटक के दौरे पर गए थे। वहां चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। कर्नाटक दौरे पर गए अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। प्रस्ताव बनने के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा कर कर्नाटक की योजनाओं को हिमाचल में भी शुरू करने की पहल की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 17145500cookie-checkNow Diploma Course In Agriculture And Horticulture Will Be Started In Iti – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.