Supaul: On October 23 Nitish Will Inaugurate Schemes Worth 225 Crores, Lay Foundation Stone Of 111 Schemes – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 23 अक्तूबर को सुपौल दौरा सुनिश्चित किया गया है, जहां वे जिले को विकास की बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 224.977 करोड़ रुपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 195.212 करोड़ रुपये की 111 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत होगी, जिनमें शिक्षा, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे से संबंधित योजनाएं प्रमुख हैं।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खासतौर पर किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के वार्ड 12 महादलित टोला को विशेष रूप से सजाया-संवारा जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं और वाहनों की नियमित जांच की जा रही है।
मलाढ़ में 14.244 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री मलाढ़ में 14.244 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें से 8.496 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन होगा, जबकि 5.748 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा मलाढ़ के महादलित टोला में पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित 57 प्राथमिक विद्यालय भवनों का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 48 अन्य विद्यालय भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 200 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की आधारशिला भी रखी जाएगी और 225 अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को पूरा करने की शुरुआत की जाएगी।
भपटियाही में आरओबी का होगा उद्घाटन
मलाढ़ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भपटियाही में 29.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग की चार अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां से 122.82 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें जिले की सड़कों का विस्तार और अन्य बुनियादी ढांचा विकास शामिल है।
भपटियाही थाने का उद्घाटन और अन्य योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6.52 करोड़ रुपये की लागत से बने भपटियाही थाना भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 93.659 करोड़ रुपये की 37 अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी इसी स्थान से किया जाएगा। सुपौल नगर परिषद के तहत 22.08 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सह संप हाउस भी इन उद्घाटन परियोजनाओं में शामिल है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री 164.888 करोड़ रुपये की लागत से 62 योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन योजनाओं में विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
मलाढ़ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनेंगे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति भी रहेगी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सरायगढ़ भपटियाही से किशनपुर तक पुलिस की गहन निगरानी जारी है। शहर के डिग्री कॉलेज चौक से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा, ताकि यातायात में कोई बाधा न आए। वहीं, कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलाढ़ से हवाई मार्ग से वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments are closed.