Bihar News : State Election Commission Relieved Mukhiya From Her Post Charges Of Dual Citizenship India Nepal – Amar Ujala Hindi News Live

सबा परवीन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
दरभंगा की एक मुखिया को राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है। उनपर दोहरी नागरिकता रखने का आरोप है। मामला केवटी प्रखंड के कोठिया पंचायत का है, जहां की मुखिया सबा परवीन उर्फ सबा खातून को भारत और नेपाल की दोहरी नागरिकता रखने के मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है। पंचायत चुनाव मुखिया सबा परवीन के पास भारत और नेपाल दोनो जगह की नागरिकता रखने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी।
मुखिया के खिलाफ़ चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी। पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया के नेपाल और भारत दोनो देशों की नागरिकता रहते हुए उन्होंने पंचायत चुनाव में मुखिया पद की उम्मीदवार रहते हुए जीत गई थी, जिसे बिहार पंचायत चुनाव अधिनियम 2006 की धारा 136(1) के तहत भारत का नागरिक होना निर्वाचन प्रक्रिया मे भाग लेने हेतु मुख्य अहर्ता है। इन्ही आरोपों में घिरकर सबा परवीन की मुखिया पद की कुर्सी छीन गई है।
यह आरोप कोठियां पंचायत के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद ने मुखिया के खिलाफ बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 135 एवं 136 (2) के तहत नेपाली नागरिकता के दावे के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग से मुखिया को पद हटाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में काफी बहस के बाद निवार्चन आयोग ने मुखिया को पद से हटाने का फैसला सुनाया है।

Comments are closed.