Jalandhar Kulhad Pizza Couple And Nihang Man Singh Controversy – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Oct 25, 2024 यह भी पढ़ें दमोह में सोयाबीन खरीदी केंद्र नहीं हुए शुरू, सड़कों पर आई… Nov 6, 2024 ब्रेकफास्ट में बनाना चाहते हैं खिला-खिला पोहा, तो ट्राई करें… Feb 16, 2025 {“_id”:”671ba2e435e3f35083000276″,”slug”:”jalandhar-kulhad-pizza-couple-and-nihang-man-singh-controversy-2024-10-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा: निहंग मान सिंह ने कहा, हमें जेलों से डर नहीं, पगड़ी को दाग लगा तो छोड़ेंगे नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 25 Oct 2024 07:23 PM IST पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल और निहंगों के बीच विवाद थम नहीं रहा है। निंहग मान सिंह ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है। वहीं यह भी कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते। जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल। – फोटो : अमर उजाला विस्तार पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल की तरफ से पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग करने के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए थे कि वह दंपति को सुरक्षा मुहैया करवाए। कोर्ट के आदेश और कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा देने के मामले में निंहगों ने एक बार फिर से प्रर्दशन कर चेतावनी दे दी है। कुल्हड़ पिज्जा कपल का विरोध कर रहे निहंग मान सिंह अकाली ने एक बार फिर से दंपति को धमकी दे दी है। निंहग मान सिंह का कहना है कि जेलें हमारी लिए ही बनी हैं। हाईकोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने कहा कि अगर कोई ज्यादा उड़ने की कोशिश करेगा, तो फिर या हम नहीं या फिर वो नहीं। निंहग मान सिंह ने कपल पिज्जा को हिदायत देते हुए कहा कि तुम दोनों की जो जिंदगी है, उसे निजी रखो न कि बाहर लोगों के सामने लाओ। जो भी पगड़ी को दाग लगा रहे हैं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें कि निंहगों के बार-बार प्रर्दशन करने के बाद सहज अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि उसे और उसके परिवार के साथ गलत हो रहा है। उनकी बात भी सुनी जाए। सहज ने कहा था कि वह अपनी बात लेकर हाई कोर्ट जाएंगे। हाई कोर्ट से अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग करेंगे। इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट मे पुलिस को आदेश जारी किए कि वह कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा दें। इसके बाद निंहग बाबा मान सिंह का बयान सामने आने से मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। Source link Like0 Dislike0 17743800cookie-checkJalandhar Kulhad Pizza Couple And Nihang Man Singh Controversy – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.