Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar: Nitish Cabinet Approves Transfer Of Land For Hajipur Kendriya Vidyalaya - Amar Ujala Hindi News Live Hathras Accident: ट्रैक्टर से टकराई कार, दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल, एक महिला आगरा रेफर विकासनगर के नारो खाले के तेज बहाव में फंसी बैंक कर्मचारी की कार - Car Got Stuck In The Strong Current Of Naro Khale In Vikasnagar, Bank Employee Narrowly Escaped Death Delhi: NIA ने तहव्वुर राणा की परिवार से नियमित संपर्क की याचिका पर मांगा समय, 25 जुलाई को अगली सुनवाई Cartridges Were Found In The Bag Of A Youth During Checking At Dumna Airport - Jabalpur News A Young Man Died After Drowning In A Water Pool In Naldeshwar, - Alwar News Shimla News: कोटखाई के चैथला में चौथे दिन सेब के 450 पेड़ काटे, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप; जानें WTC Points Table: टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, अंग्रेजों ने मारी छलांग Swami Chidanand on Group Captain Shukla's return BRS urges Election Commission to delete certain identical symbols resembling party's symbol

समस्त उत्तर प्रदेश की ख़बरें

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुम्भ-2025 में सनातन संस्कृति से जुड़े प्रवासी भारतीयों को पधारने के लिए केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह जी से अनुरोध किया

समस्त उत्तर प्रदेश की ख़बरें
समस्त उत्तर प्रदेश की ख़बरें

दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह जी को पत्र लिखकर भारतीय सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले विभिन्न देशों में निवास कर रहे प्रवासियों को महाकुम्भ-2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रभावी पहल करने का अनुरोध किया है।
पर्यटन मंत्री ने श्री गजेन्द्र सिंह जी को 22 अक्टूबर, 2024 को प्रेषित पत्र में कहा है कि उ0प्र0 की पवित्र भूमि प्रयागराज में सबसे बड़ा भारतीय सनातन संस्कृति का अलौकिक आयोजन किया जा रहा है। महाकुम्भ 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुआंे को भारत की गौरवशाली संस्कृति, आदर्श मूल्यों से जोड़ा जाए।
श्री जयवीर सिंह ने आगे पत्र में लिखा है कि उ0प्र0 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या व श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली मथुरा व वृन्दावन व भगवान की शिव नगरी काशी, ऋषि मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य एवं भगवान बुद्ध से जुड़े अनेक पवित्र स्थल मौजूद हैं, इसके साथ ही इको पर्यटन एडवेन्चर, टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, अभ्यारण्य, मनोरम प्राकृतिक सम्पदा, पर्यटकों के लिए आकर्षण के केन्द्र हैं।
पर्यटन मंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से विश्वभर में फैले भारतीय मूल के प्रवासियों को इस पवित्र महाआयोजन में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही भारत की सांस्कृतिक विविधिता एवं अध्यात्मिकता का दर्शन करें।
सम्पर्क सूत्र- केवलगो आधारित प्राकृतिक कृषि एवं पंचगव्य के उत्पादों को जनमानस तक व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत चर्चा
प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिया जाए
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्त
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
आज यहां उ०प्र० गोसेवा आयोग के सभागार में आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्त जी की अध्यक्षता में गो आधारित प्राकृतिक कृषि एवं पंचगव्य उत्पादों के सामाजिक महत्व को जनमानस तक व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मा० सदस्यों श्री राजेश सिंह सेंगर, दीपक गोयल, रमाकान्त उपाध्याय जी भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि मा० डा० सुनील मानसिंहका, कुलपति, गो-विज्ञान अनुसंधान केन्द्र देवलापार, नागपुर द्वारा दूध, घी, दही, गोबर एवं गोमुत्र आधारित पंचगव्य उत्पादों व पेटोंट गोमुत्र अर्क ’गो कृपा अमृतम’ से होने वाले लाभों पर विस्तार से बताया गया।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्राकृतिक कृषि आधारित सफल कृषकों के भी अनुभवों को भी सुना गया, मा० अध्यक्ष जी ने कहा कि गो आधारित कृषि की व्यवस्था पूरे प्रदेश में स्थापित करनी है एवं परिवारों की थाली मे प्राकृतिक खेती द्वारा जहर मुक्त भोजन हर घर तक पंहुचाना है। मा० सुनील मानसिंहका द्वारा कहा गया कि उ०प्र० में पायी जाने वाली स्वदेशी गोवंश प्रजातियां जैसे गंगातीरी, खैरीगढ़, खीरी एवं पंवार का संरक्षण व संवर्धन करना बहुत आवश्यक हो गया है। पंचगव्य उत्पादों के सक्रिय मार्केटिंग रणनीति बनाने पर भी चर्चा हुई। श्री राधे श्याम जी, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा निराश्रित गोवंशों के समाधान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये, जिसमें मुख्यतः गोकुल मॉडल, ग्राम उत्सव, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना एवं गोवर्धन योजना चर्चा के मुख्य बिन्दु रहे।
श्री गिरजा शंकर मौर्या, प्राकृतिक कृषि कृषक द्वारा अपने खेतों में बहु-स्तरीय कृषि द्वारा हो रहें लाभों के बारे में बताया गया एवं गो सेवा आयोग द्वारा कृषि,पर्यटन एवं फैमिली फार्मिंग को बढावा देने का सुझाव दिया गया। मा० सदस्य श्री राजेश सिंह सेंगर द्वारा बुन्देलखण्ड प्रक्षेत्र में वृहद स्तर पर गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होने छोटे एवं बडे गोवंशों को एक साथ न रखकर अलग-अलग शेडो में रखने पर जोर दिया व वृहद गो आश्रय स्थलों के इन्फ्फास्ट्रक्चर सम्बन्धित मानकों की पुनः समीक्षा करना आवश्यक बताया। मा० अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया की जल्द ही मंडल स्तरीय गो संरक्षण व संवर्धन समिति द्वारा समीक्षा करवायी जायेगी एवं जल्द ही भविष्य हेतु कार्य योजना तैयार की जायेगी।माल ढोने वाले वाहनों से यात्रा को नियंत्रित करें-परिवहन आयुक्त
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत परिवहन वाहनों के पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज परिवहन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को पर्याप्त संख्या में यात्री वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु परिवहन निगम एवं निजी बस आपरेटरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करें।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री अपने गन्तव्य को जायेंगे। उनको सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ निजी वाहनांे की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने निजी बस आपरेटरों के साथ वार्ता करने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तक) को निर्देशित किये कि मण्डलों में आवंटित इंटरसेप्टर के साथ-साथ मण्डल में तैनात प्रवर्तन अधिकारियों की भी ड्यूटी टोल प्लाजा पर लगाई जाए, जिससे कि ओवरलोड एवं ओवरस्पीड वाहनों की जांच की जा सके एवं दुर्घटना रहित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
परिवहन आयुक्त ने निर्देशित किया कि फील्ड के अधिकारी मार्गों पर ऐसे वाहनांे का ही संचालन सुनिश्चित करें, जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, टैक्स, परमिट आदि वैध हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि किसी भी माल वाहन से यात्रियों का परिवहन न हो।

समूह द्वारा बनाए जा रहे गिफ्ट हैंपर के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं में बड़ी दिलचस्पी
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर बनाए जा रहे उत्पादों को लेकर ग्रामीण एवं शहरी बाजारों में एक अलग तरह की रौनक एवं मांग बढ़ती हुई दिख रही है। आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि हजारों समूह सदस्यों द्वारा तैयार किया जा रहे बाजार की मांग के अनुसार डिजाइनर दिए एवं मोमबत्तियों के साथ त्योहार से संबंधित विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार जा रहे हैं। शहरों के तर्ज पर समूह के बने उत्पादों के अलग-अलग तरह के गिफ्ट हैंपर तैयार कराए जा रहे हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। बताया कि समूह के उत्पादों को संग्रहित करके एक कॉफी टेबल बुक भी तैयार की गई है, जिससे समूह सदस्यों के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके, साथ ही साथ सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उनके उत्पादों को बिक्री हेतु पंजीकृत कराया गया है। मिशन निदेशक ने बताया कि भारी संख्या में समूहों द्वारा गाय के गोबर से एवं पंचगव से गणेश लक्ष्मी की मूर्ति एवं दिए तैयार किया जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और देखने में उतने ही खूबसूरत भी।
श्रीमती दीपा रंजन ने बताया शीघ्र ही सभी जनपदों को निर्देशित किया जा रहा है कि समूह सदस्यों के उत्पादों की बिक्री हेतु सभी बाजारों में उचित स्थान दिला करके उनकी बिक्री को अधिक से अधिक बढ़ाया जाने का प्रयास किया जाए, साथ ही साथ समस्त जनपदों एवं ब्लॉक कार्यालय में विशेष रूप से समूह सदस्यों द्वारा उत्पादित हो रहे उत्पादों का स्टॉल लगाया जाए।
सम्पर्क सूत्र- बी0एल0 यादव

03 वरिष्ठ होम्योपैथिक अधिकारी तथा 01 संयुक्त निदेशक होम्योपैथ को कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर डा0 प्रभाकर राय, वरिष्ठ होम्योपैथिक अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रामपुर देवरई, डा0 सुमन रहेजा, संयुक्त निदेशक होम्योपैथी निदेशालय, डा0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथी गंगौली अयोध्या तथा डा0 रईस अहमद वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय अयोध्या को सम्बद्धता के स्थान पर/कार्यस्थल पर उपस्थित न होने, जनमानस को होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य न करने तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर मनमानी, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश कुमार चौरसिया द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार डा0 प्रभाकर राय, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रामपुर देवरई लखनऊ को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय इन्द्रपुरवा जनपद चन्दौली में अपरिहार्य परिस्थितियों में संबद्ध किया गया था। राय द्वारा अपनी संबद्धता आदेश को निरस्त करते हुए जनपद लखनऊ में ही बनाये रखने के लिए निरन्तर राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा था, जो कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के खिलाफ, इसके अलावा डा0 राय द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय देवरई, लखनऊ द्वारा सरकारी आदेशों निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। डा0 राय निलंबन की अवधि में कार्यालय जिलाधिकारी चन्दौली में संबद्ध रहेंगे। इनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निदेशक आयुष मिशन उ0प्र0 को नामित किया गया है।
इसी प्रकार डा0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गंगौली जनपद अयोध्या को राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय जनपद मैनपुरी में आवश्यक एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में संबद्ध किया गया था। किन्तु उन्होंने सम्बद्धता स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया और अपनी संबद्धता समाप्त करने के लिए निरन्तर राजनीतिक दबाव बनाते रहे। निलंबन अवधि में डा0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी कार्यालय मैनपुरी से संबद्ध रहेंगे। इनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निदेशक आयुष मिशन उ0प्र0 को नामित किया गया है।
इसी प्रकार डा0 रईस अहमद वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय अयोध्या को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बड़ौत जनपद बागपत में अपरिहार्य परिस्थितियों में संबद्ध किया गया था, इनके द्वारा भी आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया और आदेश का निरस्त कराने के लिए राजीनीतिक दबाव लगातार बनाया जाता रहा। इसी आरोप में इनको निलंबित करके कार्यालय जिलाधिकारी बागपत से संबद्ध किया गया।
इसी प्रकार डा0 सुमन रहेजा संयुक्त निदेशक होम्योपैथी निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ को राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण संबद्ध किया गया था, किन्तु उनके द्वारा संबद्धता स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया और आदेश निरस्त कराने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया जाता रहा, जो कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के विरूद्ध है। इस कारण इन्हंे निलंबित करते हुए कार्यालय आयुक्त बस्ती मण्डल से संबद्ध किया गया है। इनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निदेशक आयुष मिशन उ0प्र0 को नामित किया गया है।

प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान करने का निर्णय लिया
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान करने का निर्णय लिया है। योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक लाभार्थियों को दो रिफिल सिलेंडर निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। सबसे पहले आधार प्रमाणित 1.08 करोड़ लाभार्थियों को यह निःशुल्क रिफिल प्रदान किया जाएगा। शेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की प्रक्रिया भी तेजी से करवाई जा रही है, ताकि जैसे-जैसे वे प्रमाणित होते जाएं, उसी क्रम में उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा सके।
योजना के तहत लाभार्थियों को प्रचलित उपभोक्ता दर पर पहले रिफिल सिलेंडर का भुगतान करना होगा, जिसके बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य स्तर पर प्रभावी प्रबंधन किया जा रहा है, ताकि हर पात्र लाभार्थी को समय पर योजना का लाभ मिल सके।
ऑयल कंपनियों द्वारा इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। एलपीजी वितरकों के यहां फ्लैक्सी बोर्ड और होर्डिंग्स लगाकर लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, लाभार्थियों को टेलीफोन कॉल, हॉकर्स के माध्यम से सूचना और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजे जाएंगे। इसके अलावा, जनपद स्तर पर बिक्री अधिकारियों और नोडल अधिकारियों की बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस योजना की जानकारी को ग्राम पंचायत, विकास खंड और जनपद स्तर तक पहुँचाया जाएगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के उद्देश्य से, सरकार इस योजना का व्यापक प्रचार करेगी, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

तकनीकी सहायक के साथ-साथ कुशल और अर्धकुशल श्रमिकों का भी किया जाएगा भुगतान
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता एजेंसियों, तकनीकी सहायकों, कुशल/अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए दीपावली त्योहार से पहले अच्छी खबर है। इन लोगों के बकाये का जल्द ही भुगतान होगा।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर इस हेतु 200 करोड़ की धनराशि जिलों को भेजु गयी है। उप मुख्यमंत्री ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नियमानुसार इसका व्यय/देयों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के साथ-साथ निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता फर्मों के हितों की रक्षा के लिए भी लगातार काम कर रही है। श्रमिकों की मजदूरी हो या निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता एजेंसी सभी भी योजनांतर्गत ससमय भुगतान किया जाए, यह सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिवाली के त्योहार से पहले एक बार फिर से जनपदों को सामग्री मद में पैसा भेजा गया है। इस धनराशि के जारी होने से बकायेदारी भी दूर होगी। राज्य स्तर से जनपदों को 200 करोड़ की धनराशि निर्गत कर दी गई है। जल्द ही निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता एजेंसियों के बकाये का भुगतान किया जाएगा। जनपदों को 100 करोड़ की धनराशि से कुशल/अर्धकुशल एवं सामग्री मद के धनराशि 1.50 लाख तक की सीमा के एफ0टी0ओ0  किया गया। इसके अतिरिक्त 100 करोड़ की धनराशि से केवल मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायकों के मानदेय एवं ई0पी0एफ0 तथा कुशल/अर्धकुशल का भुगतान किया गया। जानकारी दे दें कि हाल में ही 1240.90 करोड़ रुपये की धनराशि सामग्री मद के भुगतान हेतु राज्य स्तर से जनपदों को अवमुक्त की गई थी।
आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा अवगत कराया गया कि सामग्री मद में 200 करोड़ की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही करने हेतु कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया था। 25 अक्टूबर 2024 को निर्धारित समयानुसार जनपदों को धनराशि अवमुक्त कर दी गई ।

इस सात मंजिला भवन के अतिरिक्त कक्षो को सार्वजनिक संस्थाओं को किराये पर भी दिया जायेगा
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
उ0प्र0 सहकारिता विभाग के अन्तर्गत अनेक राज्य स्तरीय शीर्ष सहकारी संस्थाएँ कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश संस्थाएँ अपने निजी कार्यालय भवनों में स्थापित हैं। उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0, लखनऊ भी एक राज्य स्तरीय सहकारी शीर्ष संस्था है, जो वर्ष 2010 से राजकीय निर्माण एजेन्सी के रूप में कार्य कर रही है किन्तु इस संस्था का कोई निजी कार्यालय भवन नहीं था तथा संस्था का कार्यालय किराये के भवन में स्थापित है।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त समस्या के निदान हेतु संस्था द्वारा वर्ष 2020-21 में आवास एवं विकास परिषद की अवध विहार योजना में एक संस्थागत भूखण्ड अपनी निजी आय से क्रय किया गया था जिस पर भूतल 07 तलों के कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु संस्था द्वारा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उ0प्र0 सहकारी समिति नियमावली, 1968 के नियम संख्या 166 एवं नियम संख्या 176 में विहित प्राविधानों के तहत उक्त भवन निर्माण संघ की अपनी विनियोजित निधि से किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। स्वीकृति में कहा गया भवन निर्माण, संघ की अपनी विनियोजित निधि से होगा और सभी वित्तीय नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा तथा व्ब्ध्ब्ब् के उपरान्त भूतल, प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ तलों को किराये के लिए विभाग की सहकारी संस्थाओं, भारत सरकार, भारत सरकार की च्ैन्ए प्रदेश शासन, प्रदेश शासन के च्ैन् को जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा निर्धारित तत्समय के किराये के दर पर ही प्रस्तावित किये जायेंगे। प्रतिबन्ध यह भी रहेगा कि उपरोक्त में से उसी को प्रथमतः प्रस्तावित किया जायेगा जो प्राथमिकता में प्रथमतः सहकारिता के उद्देश्यों को बढ़ावा दे एवं कम से कम 3 महीने का किराया संघ को अग्रिम भुगतान करे। यह जानकारी आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता श्री बी0एन0 सिंह ने दी।
संस्था के कार्यालय भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने पर संस्था के कार्मिकों हेतु स्वस्थ कार्यदशायें एवं स्वस्थ वातावरण स्थापित होगा जिससे कार्मिकों की कार्यक्षमता/दक्षता में वृद्धि होगी, जो संस्था के व्यवसायिक प्रगति में सहायक होगी एवं सहकारिता के उद्देश्यों को प्रदेश में और प्रभावी तरीके आगे बढ़ाने में संस्था की भूमिका प्रभावी ढंग से हो सकेगी।

कुशीनगर में गलत बिलिंग पर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने तथा दोषी कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
त्योहारों में हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति, व्यवधानों का हो शीघ्र निस्तारण
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समाधान न करने, विद्युत कनेक्शन देने में धोखाधड़ी तथा गलत बिलिंग करने वाले विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे अनुरक्षण माह में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए जर्जर पोल एवं लाइन को हटाने, ढीले तारों को सही करने, ट्रांसफार्मर की मरम्मत, विद्युत सुरक्षा को लेकर सर्तक रहने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों में प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के प्रबंध करने तथा विद्युत व्यवधानों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित समाधान करने के  निर्देश दिये।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हास्टल ‘संगम’ लखनऊ में ‘सम्भव’ व्यवस्था के तहत वर्चुअल जनसुवाई की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। जनसुनवाई में उन्होंने शिकायतकर्ता तथा संबंधित अधिकारी से वर्चुअल संवाद किया तथा ज्यादा बिल आने, लो-वोल्टेज, कनेक्शन न देने आदि का मौके पर समाधान कराया।
ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई में लखनऊ के गोसाईंगंज निवासी फहाद अहमद को वर्ष 2019 में विद्युत कनेक्शन न देने और तत्कालीन जेई मनोज कुमार जायसवाल द्वारा लाइन बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये घूस लेने तथा वर्तमान में 1.20 लाख रुपये का विद्युत बिल भेजने के मामले में जेई मनोज कुमार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए, जो कि वर्तमान में चिनहट में तैनात हैं और उपभोक्ता को शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने तथा उपभोक्ता द्वारा जेई के विरुद्ध एफआईआर कराने को भी कहा।
इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री ने इटावा में अरूण कुमार गुप्ता द्वारा सुमन गुप्ता के आवास, जो कि विद्युत पोल से 40 मीटर की दूरी पर है, विद्युत संयोजन न देने तथा जेई द्वारा 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और उसी मोहल्ले में 200 मीटर की दूरी पर लोगों को संयोजन देने की शिकायत प्रभारी मंत्री और जिला अधिकारी से करने पर भी समाधान न होने और उच्चाधिकारियों द्वारा भी इस मामले का संज्ञान न लेने पर जेई राजकमल पप्पू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने, एक्सियन को चार्जशीट देने तथा अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कुशीनगर के धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा सेवरही में एक ही मीटर संख्या पर अनेकों उपभोक्ताओं के विद्युत बिल निर्गत करने तथा गलत बिल की शिकायत पर संबंधित बिलिंग एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने तथा दोषी विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडी पूर्वांचल को 02 दिन के अन्दर गोरखपुर क्षेत्र के बिलिंग डाटा को सही करने को भी कहा। गोरखपुर के संदीप कुमार ने विद्युत दुर्घटना पर मृतक के परिवार को एक वर्ष से अधिक समय से मुआवजा न देने पर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एमडी पूर्वांचल को शीघ्र ही मुआवजा देने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार, निदेशक यूपीनेडा श्री अनुपम शुक्ला, निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय उपस्थित थे तथा सभी डिस्कॉम के एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा शिकायतकर्ताओं ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

डेंगू, मच्छरजनित बीमारियों, संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जरूरी दवाओं का करें छिड़काव, करायें फॉगिंग
निराश्रित गोवंशों को संरक्षण हेतु पहुंचाएं गोशाला
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने निकाय अधिकारियों को नगरीय व्यवस्था को बेहतर बनाने, नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों में साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था और सड़कों के गड्ढामुक्ति पर दें विशेष ध्यान तथा किसी भी धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थल के पास और नदीघाटों पर कहीं भी गंदगी न दिखे। बरसात बाद डेंगू, चिकनगुनिया, मच्छरजनित बीमारियों, संचारी रोगों आदि के नियंत्रण के लिए जरूरी दवाओं का छिड़काव करें और सम्भावित क्षेत्रों में फॉगिंग भी करायें, जिससे लोग गम्भीर बीमारियों के शिकार होने से बचें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए उन्हें पकड़कर नजदीकी गौशाला पहुंचाने के भी निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हास्टल ‘संगम’ लखनऊ में विभागीय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा के साथ जनसुनवाई भी की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज व छठ पर्व आदि विशेष त्योहार हैं। इन दिनों नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई कर्मचारियों की शतप्रतिशत ड्यूटी सफाई कार्यों में लगायी जाय। सभी स्ट्रीट लाइटें तत्काल ठीक करायें, सड़कों को गड्ढामुक्ति के प्रयास किये जाएं। उन्होंने इन त्योहारों को क्लीन और प्लॉस्टिक फ्री त्योहार मनाने को कहा। साफ किये गये कूड़ा स्थलों का सुन्दरीकरण कराने, वहां पर सेल्फी प्वाइंट, वेण्डिग जोन, पार्क, वृक्षारोपण आदि करायें, जिससे ऐसे स्थान फिर से गंदे न हों। आने वाले छठ पर्व पर घाटों की साफ-सफाई, गहरे पानी की बैरीकेटिंग, पूजा सामग्री के लिए अर्पण कलश आदि की भी व्यवस्था करायेंगे।
नगर विकास मंत्री ने जनसुनवाई में लखनऊ के ऐशबाग और चन्दन नगर में आ रहे दूषित जलापूर्ति का तत्काल समाधान करने के निर्देश जीएम जलकल कुलदीप सिंह को दिए। वाराणसी के जोजवा में अभय मिश्रा ने सीवर ओवरफ्लो होने से हो रही मोहल्लेवासियों की परेशानी का शीघ्र निदान कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हापुड़ के कोठी गेट निवासी मनोज जैन ने 04 सालों से सीवर चोक पड़े होने और गंदा पानी सड़क पर फैलने व घरों में घुसने का स्थायी समाधान के लिए जीएम जलकल को नया प्रोजेक्ट बनाकर नई सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, सचिव श्री अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नगरीय निकाय श्री अनुज कुमार झा, के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे और सभी नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी एवं शिकायतकर्ता वर्चुअल प्रतिभाग किये।

181-महिला हेल्पलाइन योजना के संचालन हेतु 37.80 लाख रूपये मंजूर

दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ:25 अक्टूबर 2024प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय 2024-25 में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित 181-महिला हेल्पलाइन योजना के संचालन हेतु 37.80 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, महिला कल्याण विभाग के निवर्तन पर रखी गई है। जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, महिला कल्याण को प्रेषित कर दी गई है।
शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जायेगा। निदेशक, महिला कल्याण द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इस योजना के अंतर्गत निर्गत की जाने वाली धनराशि की पुनरावृत्ति ना हो। शासनादेश में यह भी निर्देश दिए गये है कि मंजूर की गई धनराशि का व्यय केवल इसी योजना पर ही किया जायेगा। इस योजना के संबंध में समय-समय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत सुसंगत शासनादेशों/मानकों/दिशा-निर्देशों/गाइडलाइन्स तथा सुसंगत वित्तीय नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह का कल उद्घाटन

दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ:25 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ, द्वारा संस्थान परिसर में “संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह” का उद्घाटन कल 26 अक्टूबर 2024 को संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे स्वास्थ्य समग्र विकास पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ० पंकज भारती द्वारा परिचर्चा की जायेगी।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक, श्री विनय श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह में प्रदेश के 7000 बच्चों की प्रतिभागिता के उपरान्त 300 बच्चों की 11 विधाओं में संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा तथा सायं 04ः30 बजे से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम पर आधारित 02 दिवसीय रामलीला ‘श्री राम चरितम्’ का मंचन किया जायेगा।
निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव जी ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर, बीरबल शहनी मार्ग, लखनऊ में संस्थान द्वारा ‘ज्योतिष कुम्भ’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ‘ज्योतिष कुम्भ’ में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य इन्दु प्रकाश मिश्र, आचार्य संतोष ‘संतोषी’ तथा 12 अन्य ज्योतिषाचार्याे द्वारा निःशुल्क परामर्श किया जायेगा। तथा सायं 04ः30 बजे से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम पर आधारित रामलीला ‘श्री राम चरितम्’ का मंचन किया जायेगा।उ०प्र० पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान हेतु 04 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ:25 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद मथुरा स्थित उ0 पडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में चार करोड़ पचास लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि का व्यय विश्वविद्यालय के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित संचालन में किया जायेगा।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए कुलपति, उ०प्र०पडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थान को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय अनुमोदित कार्य योजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारण गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए ।गन्ना की शरदकालीन बुवाई हेतु ब्रीडर शीड आवंटित
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर 2024
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री प्रभु एन0 सिंह ने बताया कि शरदकालीन बुवाई वर्ष 2024-25 हेतु अभिजनक बीज गन्ना (ब्रीडर शीड) का प्रजातिवार गन्ना उत्पादक जिलों को आवंटन कर दिया गया है और परिक्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश के सभी गन्ना किसान अपने जिले के जिला गन्ना अधिकारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के अधीन शोध परिक्षेत्रों, निजी व सहकारी चीनी मिल परिक्षेत्रों एवं कृषक परिक्षेत्रों पर उत्पादित ब्रीडर शीड शरदकालीन बुवाई हेतु आवंटित कर गन्ना बीज का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। शरदकालीन बुवाई हेतु सहारनपुर परिक्षेत्र को 7342 कुं0, मेरठ परिक्षेत्र को 5617 कु0, मुरादाबाद परिक्षेत्र को 8578 कु0, बरेली परिक्षेत्र को 11368 कु0, लखनऊ परिक्षेत्र को 12239 कु0, अयोध्या परिक्षेत्र को 1990 कु0, देवीपाटन परिक्षेत्र को 4912 कु0, गोरखपुर परिक्षेत्र को 4771 कु0 एवं देवरिया परिक्षेत्र को 4688 कु0 बीज गन्ना का आवंटन किया गया है।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार नवीन गन्ना किस्मों के सिंगल बड विधि से बुवाई कर आगामी वर्षों के बीज गन्ना की अधिक एवं त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सहारनपुर परिक्षेत्र को गन्ना किस्म को. लख. 16202 की 1.50 लाख, को.शा. 17231 की 12.17 लाख, मेरठ परिक्षेत्र को को.लख. 16202 की 1.80 लाख, को.शा. 17231 की 11.70 लाख, मुरादाबाद परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.70 लाख, को.शा. 17231 की 23.20 लाख, बरेली परिक्षेत्र को को.लख. 16202 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 20.70 लाख, लखनऊ परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 19.80 लाख, अयोध्या परिक्षेत्र को को.शा. 17231 की 9.80 लाख, देवीपाटन परिक्षेत्र को को.शा. 17231 की 7.50 लाख, गोरखपुर परिक्षेत्र को को. लख. 15466 की 3.00 लाख, को.शा. 17231 की 3.62 लाख एवं देवरिया परिक्षेत्र को को. लख. 15466 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 6.10 लाख बड का आवंटन किया गया है। इस प्रकार को. लख. 15466 की 5 लाख, को. लख. 16202 की 10 लाख एवं को.शा. 17231 की 114.59 लाख बड का आवंटन किया गया है।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि बताया कि वितरित अभिजनक बीज गन्ना से त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों के खेत पर आधार पौधशालायें स्थापित होंगी तथा आगामी गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ एवं रोग रहित बीज गन्ना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे प्रदेश का गन्ना एवं चीनी उत्पादन बढ़ेगा।मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए आवेदन 01 नवंबर से प्रारंभ
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ:25 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं गौपालकों को सशक्त बनाने के लिए मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई स्थापना हेतु अधिकतम रू0 11.80 लाख का अनुदान दो चरणों में प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन 01 नवंबर से प्रारंभ होकर  30 नवंबर 2024 तक किया जा सकेगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल ीजजचेरूध्ध्नचकंपतलकमअमसवचउमदजण्हवअण्पद एवं ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंदपउंसीनेइण्नचेकबण्हवअण्पदध्मद पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है तथा अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी नंद बाबा दुग्ध मिशन के मिशन निदेशक श्री राकेश कुमार मिश्रा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है। योजना के तहत लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत तथा इकाई लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। श्री मिश्र ने बताया कि साहिवाल, गिर, एवं थारपारकर प्रजाति की 10 गाय की परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू० 23.60 लाख होगी। गाय का क्रय प्रदेश के बाहर से यथासंभव ब्रिडिंग ट्रैक्ट से लाभार्थी द्वारा किया जायेगा। क्रय की जाने वाली गाय प्रथम या द्वितीय ब्यॉत की होनी चाहिए तथा गौवंश डेढ़ माह से पूर्व ब्याये न हों। इकाई स्थापना हेतु लगभग 0.20 एकड (8712 वर्ग फुट) भूमि तथा चारा उत्पादन हेतु 0.80 एकड (34848 वर्ग फुट) भूमि अनिवार्य, भूमि स्वयं की अथवा पैतृक अथवा न्यूनतम 07 वर्षों के लिए अनुबन्ध / किरायेनामे पर ली गयी हो। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से पशुपालकों को नए अवसर मिलेगें जिससे की वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।
मिशन निदेशक ने बताया कि पूर्व में संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु, माइक्रो कामधेनु योजना अथवा नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लाभार्थी, इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगें।राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने लखनऊ सिल्क एक्सपो-2024 में विभिन्न रेशमी उत्पादों का किया अवलोकन
दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024

लखनऊ में सिल्क एक्सपो-2024 का राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने विभिन्न रेशमी उत्पादों का अवलोकन किया और कारीगरों के कार्य को सराहा। एक्सपो में विभिन्न राज्यों से आए सिल्क उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, और बंगाल के कारीगर अपने विशेष रेशमी परिधानों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सपो के आयोजन में साड़ियों, स्टोल्स, और रेशमी वस्त्रों की विविधता को देखने का मौका है।
यह आयोजन सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने और कारीगरों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद है, जिससे स्थानीय सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

जिला सहकारी बैंक इटावा की मुख्य शाखा के गबन के आरोपी अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई
विस्तृत जांच के आधार पर अन्य दोषियों पर होगी कार्रवाई

दीप सिंह मुख्य संवाददाता लखनऊ दैनिक रुस्तम-ए-हिन्द
लखनऊ: 25 अक्टूबर, 2024
इटावा जिला सहकारी बैंक लि0, इटावा की मुख्य शाखा में बैंक द्वारा गबन का प्रकरण प्रकाश में आने पर 16.07.2024 को थाना कोतवाली जनपद इटावा में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी थी। जिला सहकारी बैंक, इटावा के कान्करेन्ट आडिटर (सी.ए.) द्वारा दिनांक 01.04.2016 से सितम्बर, 2023 तक की अवधि की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट अपने पत्र दिनांक 21.10.2024 के माध्यम से प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 को दिनांक 22.10.2024 को उपलब्ध करायी। उक्त स्पेशल आडिट रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक क्रिमिनल, वैधानिक एवं उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ0प्र0 से आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। उक्त स्पेशल रिपोर्ट में बैंक की धनराशि रू0 102 करोड़ का सुनियोजित तरीके से गबन/अपहरण का उल्लेख किया गया है। स्पेशल आडिट रिपोर्ट के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि जिला सहकारी बैंक इटावा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से बैंक की धनराशि का गबन/अपहरण किया गया है। रिपोर्ट में उल्लिखित वर्तमान सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री दीपक गुप्ता एवं पूर्व में कार्यरत रहे सचिवत/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कुलदीप सिंह (जो वर्तमान में जिला सहकारी बैंक लि0 झांसी के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात हैं) को आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उ0प्र0/अध्यक्ष, प्रशासनिक कमेटी, सहकारी बैंक केन्द्रीयित सेवा उ0प्र0 श्री बी0एन0 सिंह, आई0ए0एस0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए, अनुशासनिक कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है। साथ ही बैंक में तैनात रहे अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध भी यथाशीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया गया है कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक द्वारा भेजे गये रिपोर्ट जितने भी अधिकारी सम्मिलित पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक इटावा को निर्देश दिया गया है।
1774660cookie-checkसमस्त उत्तर प्रदेश की ख़बरें
Artical

Comments are closed.

Bihar: Nitish Cabinet Approves Transfer Of Land For Hajipur Kendriya Vidyalaya – Amar Ujala Hindi News Live     |     Hathras Accident: ट्रैक्टर से टकराई कार, दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल, एक महिला आगरा रेफर     |     विकासनगर के नारो खाले के तेज बहाव में फंसी बैंक कर्मचारी की कार – Car Got Stuck In The Strong Current Of Naro Khale In Vikasnagar, Bank Employee Narrowly Escaped Death     |     Delhi: NIA ने तहव्वुर राणा की परिवार से नियमित संपर्क की याचिका पर मांगा समय, 25 जुलाई को अगली सुनवाई     |     Cartridges Were Found In The Bag Of A Youth During Checking At Dumna Airport – Jabalpur News     |     A Young Man Died After Drowning In A Water Pool In Naldeshwar, – Alwar News     |     Shimla News: कोटखाई के चैथला में चौथे दिन सेब के 450 पेड़ काटे, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप; जानें     |     WTC Points Table: टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, अंग्रेजों ने मारी छलांग     |     Swami Chidanand on Group Captain Shukla’s return     |     BRS urges Election Commission to delete certain identical symbols resembling party’s symbol     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088